बिलासपुर: 4 दिसंबर को सरकारी कॉलेज में पढ़ने वाली युवती अपने घर जा रही थी. इसी दौरान एक युवक उसके पास आया और उस पर चापड़ से हमला कर दिया. लड़की गंभीर घायल हो गई. जिसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.
घटना के बाद से फरार था आरोपी: बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर को कोटसागरपारा बालक छात्रावास पहाड़ी रास्ता के पास साजापाली खैरझिटी के रहने वाले युवक ने पहले लड़की का रास्ता रोका और फिर उसकी गर्दन और सिर में चापड़ से हमला कर दिया. जिसके बाद छात्रा तुरंत वही जमीन पर गिर गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया. इस बात की सूचना लड़की के घरवालों को मिली. तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे और आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत की.
लड़की पर क्यों किया हमला: शिकायत के बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की. आरोपी 2 दिन से फरार चल रहा था. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी युवक बिलासपुर-मुंगेली नाका चौक के आसपास छुपा है. कोटा पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर बिलासपुर मुंगेली नाका के पास आरोपी को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की. आरोपी ने बताया कि वह, उस लड़की से एकतरफा प्रेम करता था. लेकिन लड़की शादी करने से इनकार कर रही थी. जिसके बाद उसने उसकी हत्या की प्लानिंग की. वह जब कॉलेज जाने के लिए घर से निकली तो उसका रास्ता रोककर उस पर हमला कर दिया.