ETV Bharat / state

bilaspur crime news सट्टे की रकम वापसी के लिए कॉन्ट्रैक्टर को हत्या के आरोपी की धमकी - threaten to kill contractor

bilaspur crime news बिलासपुर में कॉन्ट्रैक्टर ने खुद को जान से मारने की धमकी देने का आरोप हत्या के आरोपी पर लगाया है. मामले की शिकायत तारबाहर थाने में दर्ज कराई है. कॉन्ट्रैक्टर का कहना है कि पहले उसे जुए की लत लगाई. उसके बाद रुपये हारने पर रकम लौटाने की मांग करते हुए बार बार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. पुलिस जांच कर रही है. Death threat to contractor in Bilaspur

Bilaspur contractor complains to SSP
कॉन्ट्रैक्टर को जान से मारने की धमकी
author img

By

Published : Nov 4, 2022, 10:09 AM IST

बिलासपुर: सट्टे की रकम में हारे कॉन्ट्रैक्टर को हत्या के मामले में फरार आरोपी द्वारा फोन कर धमकी दिया जा रहा है. मामले की शिकायत कांट्रेक्टर ने एसएसपी पारुल माथुर को दिया है. तारबाहर थाने में जुर्म दर्ज हुआ है.

कॉन्ट्रैक्टर को जान से मारने की धमकी: विजय सिंह उम्र 55 वर्ष व्यापार विहार कंस्ट्रक्शन कॉलोनी निवासी है. जो ठेकेदार का काम करता है. एसपी को लिखित शिकायत में बताया कि "तिफरा के रहने वाले बजरंग उर्फ प्रेम श्रीवास ने सट्टा खेलना सिखाया. उसकी सट्टा के प्रति लत लगा दी. पहले उसने सट्टे में जितवाया फिर बड़ी रकम लगाने को कहा. आईपीएल में उसने विजय से लाखों रुपये का सट्टा लगवाया. जिसमें उसने करीब 38 लाख रुपये जीता और 40 लाख रुपये हार भी गया. प्रेम श्रीवास ने उसकी जीती हुई रकम उसे देने से इंकार करते हुए कहा कि वह दूसरे के माध्यम से लगाया था. जब आएगा तब दूंगा और नहीं आएगा तो नहीं भी दूंगा."

bilaspur crime news मां बेटे का अपहरण कर मारपीट करने वाले अरेस्ट

शिकायत में बताया कि "प्रेम श्रीवास हारी हुई रकम को वापस देने के लिए अब बार बार दबाव बना रहा हैं. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दे रहा है. साथ ही वसूली के लिए सिविल लाइन थाने में दर्ज हत्या के फरार आरोपी वसीम खान को नियुक्त कर रखा हैं. वसीम खान बार बार फोनकर सट्टे की रकम देने की धमकी दे रहा हैं." फिलहाल पुलिस की शिकायत पर तारबाहर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है.

बिलासपुर: सट्टे की रकम में हारे कॉन्ट्रैक्टर को हत्या के मामले में फरार आरोपी द्वारा फोन कर धमकी दिया जा रहा है. मामले की शिकायत कांट्रेक्टर ने एसएसपी पारुल माथुर को दिया है. तारबाहर थाने में जुर्म दर्ज हुआ है.

कॉन्ट्रैक्टर को जान से मारने की धमकी: विजय सिंह उम्र 55 वर्ष व्यापार विहार कंस्ट्रक्शन कॉलोनी निवासी है. जो ठेकेदार का काम करता है. एसपी को लिखित शिकायत में बताया कि "तिफरा के रहने वाले बजरंग उर्फ प्रेम श्रीवास ने सट्टा खेलना सिखाया. उसकी सट्टा के प्रति लत लगा दी. पहले उसने सट्टे में जितवाया फिर बड़ी रकम लगाने को कहा. आईपीएल में उसने विजय से लाखों रुपये का सट्टा लगवाया. जिसमें उसने करीब 38 लाख रुपये जीता और 40 लाख रुपये हार भी गया. प्रेम श्रीवास ने उसकी जीती हुई रकम उसे देने से इंकार करते हुए कहा कि वह दूसरे के माध्यम से लगाया था. जब आएगा तब दूंगा और नहीं आएगा तो नहीं भी दूंगा."

bilaspur crime news मां बेटे का अपहरण कर मारपीट करने वाले अरेस्ट

शिकायत में बताया कि "प्रेम श्रीवास हारी हुई रकम को वापस देने के लिए अब बार बार दबाव बना रहा हैं. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दे रहा है. साथ ही वसूली के लिए सिविल लाइन थाने में दर्ज हत्या के फरार आरोपी वसीम खान को नियुक्त कर रखा हैं. वसीम खान बार बार फोनकर सट्टे की रकम देने की धमकी दे रहा हैं." फिलहाल पुलिस की शिकायत पर तारबाहर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.