बिलासपुर: देश में बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में प्रदर्शन किया. केंद्र सरकार के विरोध में बिलासपुर जिले में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों के बाहर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने मोदी सरकार से महंगाई पर रोक लगाने की मांग की. इस दौरान कांग्रेस के शहर विधायक शैलेश पांडे जहां अपने सरकारी आवास के सामने धरने पर बैठे. वही महापौर ने अपने सरकारी बंगले के सामने धरना दिया. जिला अध्यक्ष और शहर अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित संसदीय सचिव रश्मि सिंह भी अपने घर के बाहर धरने पर बैठे. कांग्रेसियों ने इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर मोदी सरकार (Modi government) को जमकर कोसा. आम आदमी पार्टी ने भी देवकीनंदन चौक में बैनर पोस्टर लेकर महंगाई का विरोध किया.
बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे ने इस दौरान भाजपा के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की तरफ से महंगाई को लेकर दिए बयान पर भी आपत्ति जताई. उन्होंने इसे आम जनता का अपमान बताया. आम आदमी पार्टी ने भी महंगाई को लेकर कहा कि आम जनता तेल गैस के साथ पेट्रोल डीजल को लेकर महंगाई की मार झेल रही है. जिसकी जिम्मेदार केंद्र सरकार है.
महंगाई के मुद्दे पर जशुपर कांग्रेस का मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
मोदी सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
बिलासपुर जिले में लॉकडाउन के कारण कांग्रेस जगह-जगह घरों के बाहर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार पर महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार को विफल सरकार बताया है. नेताओं ने बताया कि कोरोना काल के कारण और जिले में लॉकडाउन होने के कारण आज का सांकेतिक प्रदर्शन कोविड नियमों के पालन के तहत किया जा रहा है. कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता लॉकडाउन खत्म होने के बाद केंद्र सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.