ETV Bharat / state

बिलासपुर के संजू त्रिपाठी गोलीकांड मामले में दिल्ली से 4 आरोपी गिरफ्तार - bilaspur shoot out case

बिलासपुर के सकरी पेड्रीडीह बाईपास के पास हुए गोलीकांड में गिरफ्तारी हुई है. (Big disclosure in Sanju Tripathi murder) मामले में पुलिस ने दिल्ली से 4 लोगों को पकड़ा है. (bilaspur shoot out case) जिन्हें बिलासपुर न्यायालय में पेश किया गया है. दरअसल बिलासपुर के बहुचर्चित संजू त्रिपाठी हत्याकांड मामले में बिलासपुर पुलिस ने चार लोगों को लेकर शहर पहुंची है. इसके साथ ही आरोपियों की कोर्ट में पेशी हुई. मामले मे भरत तिवारी,आशीष तिवारी,रवि तिवारी और राजेंद्र सिंह ठाकुर को दिल्ली में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. कोर्ट ने चारों को तीन दिन का पुलिस रिमांड पर दिया है. वहीं गोलीकांड मामले में 11 आरोपितो को कोर्ट में पेश किया जा चुका है. (bilaspur news update)

New revelation in Bilaspur firing case
बिलासपुर के गोलीकांड मामले में नया खुलासा
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 10:40 PM IST

बिलासपुर के गोलीकांड मामले में नया खुलासा

बिलासपुर: बीते 14 दिसंबर को सकरी क्षेत्र के पेड्रीडीह बाईपास चौक के पास 4 बजे हिस्ट्रीशीटर संजू त्रिपाठी की गोली मारकर कर हत्या कर दी गई थी. (Big disclosure in Sanju Tripathi murder) जिसमें परिवारिक मामले के कारण हत्याकांड की बात सामने निकलकर सामने आई थी. (bilaspur shoot out case) बहरहाल गोलीकांड की घटना से जुड़े शूटर्श अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. (bilaspur news update)

प्रोफेशनल शूटर्स से 10 लाख में हुई थी डील: बिलासपुर के सकरी में संजू त्रिपाठी मर्डर केस की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले का खुलासा किया. बिलासपुर पुलिस ने बताया कि पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर संजू त्रिपाठी की हत्या हुई. संजू त्रिपाठी के परिवारवालों ने इस मर्डर कांड की साजिश रची. पिता और सगे भाइयों ने संजू त्रिपाठी के मर्डर की सुपारी दी. उसके बाद प्रोफेशनल शूटर्स से 10 लाख में इस वारदात की डील की गई. इस केस में मुख्य आरोपी कपिल त्रिपाठी लखनऊ एक्सप्रेस वे से गिरफ्तार किया गया. करीब पांच अज्ञात शूटर्स और झारखंड और रायगढ़ के हथियार सप्लायर इस केस में फरार बताए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: shoot out in bilaspur: पारिवारिक विवाद बना हिस्ट्रीशीटर के मौत का कारण, पिता और भाई पर संदेह

20 लाख मोबाइल नंबरों का विश्लेषण कर पुलिस ने केस किया सॉल्व: पुलिस ने करीब 20 लाख मोबाइल नंबरों का विश्लेषण कर इस केस को सॉल्व किया. करीब पांच राज्यों जिसमें मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली और छत्तीसगढ़ में एक हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे पुलिस ने खंगाले. तब जाकर मुख्य आरोपी तक पुलिस पहुंच पाई. पुलिस ने इस केस में तीन पिस्टल को जब्त किया है. जबकि 11 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

बिलासपुर के गोलीकांड मामले में नया खुलासा

बिलासपुर: बीते 14 दिसंबर को सकरी क्षेत्र के पेड्रीडीह बाईपास चौक के पास 4 बजे हिस्ट्रीशीटर संजू त्रिपाठी की गोली मारकर कर हत्या कर दी गई थी. (Big disclosure in Sanju Tripathi murder) जिसमें परिवारिक मामले के कारण हत्याकांड की बात सामने निकलकर सामने आई थी. (bilaspur shoot out case) बहरहाल गोलीकांड की घटना से जुड़े शूटर्श अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. (bilaspur news update)

प्रोफेशनल शूटर्स से 10 लाख में हुई थी डील: बिलासपुर के सकरी में संजू त्रिपाठी मर्डर केस की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले का खुलासा किया. बिलासपुर पुलिस ने बताया कि पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर संजू त्रिपाठी की हत्या हुई. संजू त्रिपाठी के परिवारवालों ने इस मर्डर कांड की साजिश रची. पिता और सगे भाइयों ने संजू त्रिपाठी के मर्डर की सुपारी दी. उसके बाद प्रोफेशनल शूटर्स से 10 लाख में इस वारदात की डील की गई. इस केस में मुख्य आरोपी कपिल त्रिपाठी लखनऊ एक्सप्रेस वे से गिरफ्तार किया गया. करीब पांच अज्ञात शूटर्स और झारखंड और रायगढ़ के हथियार सप्लायर इस केस में फरार बताए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: shoot out in bilaspur: पारिवारिक विवाद बना हिस्ट्रीशीटर के मौत का कारण, पिता और भाई पर संदेह

20 लाख मोबाइल नंबरों का विश्लेषण कर पुलिस ने केस किया सॉल्व: पुलिस ने करीब 20 लाख मोबाइल नंबरों का विश्लेषण कर इस केस को सॉल्व किया. करीब पांच राज्यों जिसमें मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली और छत्तीसगढ़ में एक हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे पुलिस ने खंगाले. तब जाकर मुख्य आरोपी तक पुलिस पहुंच पाई. पुलिस ने इस केस में तीन पिस्टल को जब्त किया है. जबकि 11 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.