दरअसल, पूरा मामला मरवाही मुख्य मार्ग का है, जहां पर दुकानदारों के द्वारा अपनी-अपनी दुकानों के सामने शेड और पक्के चबूतरे बनाकर कब्जा किया गया था, जिसकी शिकायत प्रशासन को लंबे समय से मिल रही थी.
प्रशासनिक अधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी से शेड और चबूतरे तोड़ने की कार्रवाई शुरू की, लेकिन व्यापारियों ने विरोध करना शुरू कर दिया, देखते ही देखते दुकानदार उग्र हो गए और तहसीलदार मरवाही तुलसीश्याम मरकाम के साथ धक्का-मुक्की करना शुरू कर दी. जिसके बाद लोगों और अन्य अधिकारियों ने बीच-बचाव किया. इसके बाद व्यापारी जेसीबी के सामने लेट गए और कार्रवाई की विरोध किया.
व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन ने कब्जा हटाने के लिए एक दिन पहले ही नोटिस दिया है जो कि गलत है. प्रशासन की कार्रवाई से नाराज व्यापारियों ने मरवाही-पेंड्रा मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया. जिससे दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई.
वहीं जाम की सूचना पर आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर व्यापारियों को समझाइश दी. जिसके बाद दुकानदारों ने चक्काजाम खत्म किया.