बिलासपुर: स्टेशन के आसपास भीख मांगकर अपना जीवन यापन करने वाली एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. मौत के बाद जीआरपी थाना स्टाफ (GRP Police Station Staff) ने बुजुर्ग महिला के शव को कफन में बांधकर उसे भगवान भरोसे छोड़ दिया. इस घटना से यह साफ होता है कि के साथ ही उनके अंदर की मानवीयता भी खत्म हो गई. जीआरपी ने महिला के शव को थाना के स्टैंड के पास नाली किनारे रखवा दिया. कहा तो यह भी जा रहा है शव के पास चीटियां पहुंच गई.
रेलवे स्टेशन के जीआरपी थाना परिसर में नाली किनारे पार्किंग में पड़ी लाश को देख कर लगता है कि यहां मानवता खत्म होती जा रही है. सुबह से सफेद कफन में बंधा शव कचरे की तरह जीआरपी थाने के पास पड़ा रहा लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. तकरीबन साढ़े तीन बजे जीआरपी पुलिस फौरन हरकत में आई. पुलिसकर्मियों से जब इस मामले में जानकारी मांगी गई तो पुलिसकर्मी शव को अस्पताल ले जाने के लिए गाड़ी नहीं होने की बात कहने लगे.
पुलिसकर्मियों ने बताया कि ये शव स्टेशन पर भीख मांगकर गुजारा करने वाली एक वृद्ध महिला का है. एसआई से जब इस बारे में जानकारी मांगी गई तो उन्होंने कहा कि 'ये तो छोटी घटना है छोड़िए इसको' उन्होंने कहा कि मैं तो अभी ड्यूटी पर आया हूं.