ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर : ATR में लकड़ी तस्करी का दोषी बीट गार्ड सस्पेंड, रेंजर को कारण बताओ नोटिस - ATR के डिप्टी डायरेक्टर सत्यदेव शर्मा

गौरेला पेंड्रा मरवाही एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है.जहां ATR अचानकमार टाइगर रिजर्व के बफर जोन में बेशकीमती साल की लकड़ियों के कटाई मामले में ATR के बीट गार्ड गोविंद कुमार रौतेल को निलंबित कर दिया गया है. वहीं ATR के रेंजर बीएस पंदराम को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. जबकि जंगल के अन्दर कटाई करते हुए 4 आरोपियों को मरवाही वन मंडल की उड़न दस्ता टीम ने गिरफ्तार किया है.

ATR में लकड़ी तस्करी का दोषी बीट गार्ड सस्पेंड
ATR में लकड़ी तस्करी का दोषी बीट गार्ड सस्पेंड
author img

By

Published : Oct 8, 2022, 6:34 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही : ETV भारत ने ATR के बफर जोन में जाकर ग्राउंड जीरो से खबर दिखाई थी कि किस तरह ATR के बफर जोन में वन कर्मचारियों की मिलीभगत से बेशकीमती साल की लकड़ियों की कटाई की जा रही है. मामले की सूचना पर मरवाही वनमंडल की टीम ने ATR में मुखबिरों की सूचना पर बेशकीमती लकड़ियों को जंगल के अंदर से ट्रेक्टर में भरकर ले जाने के दौरान जब्त किया और मौके से 4 लोगों को गिरफ्तार किया.

दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई : इस मामले में दोषी बीट गार्ड गोविन्द रौतेल और वन कर्मचारी की मिलीभगत से बेशकीमती लकड़ियों की कटाई बफर जोन में करवाने की बात सामने आई थी. बाकायदा जंगल के अंदर टेंट लगाकर लकड़ियां काटे जाने की खबर दिखाए जाने के बाद ATR के डिप्टी डायरेक्टर सत्यदेव शर्मा ने मामले को संज्ञान में लिया.इस घटना के बाद बीट गार्ड गोविंद कुमार को निलंबित कर दिया गया (Beat guard suspended for smuggling wood in ATR ) है. वहीं ATR के रेंजर बीएस पंदराम को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया (show cause notice to marwahi ranger) है.

ये भी पढ़ें- ATR से लकड़ियों की तस्करी, बीट गार्ड से पूछताछ

कितनी लकड़ियों की हुई थी जब्ती : मरवाही वन मंडल ने जंगल के अंदर कटाई किये जाने के मामले में साल की 55 नग लकड़ी, एक ट्रैक्टर और बाइक जब्त की गई थी. मरवाही वनमंडल की टीम ने ट्रैक्टर और लकड़ियों को कबीर बफर जोन के सुपुर्द किया था. जबकि मौके से अंधेरे का फायदा उठाते हुए बीट गार्ड गोविन्द रौतेल फरार हो गया था. मरवाही वन मंडल की रिपोर्ट और मामले को संज्ञान में लेकर ATR के डिप्टी डायरेक्टर सत्यदेव शर्मा ने कार्यवाई की है.

गौरेला पेंड्रा मरवाही : ETV भारत ने ATR के बफर जोन में जाकर ग्राउंड जीरो से खबर दिखाई थी कि किस तरह ATR के बफर जोन में वन कर्मचारियों की मिलीभगत से बेशकीमती साल की लकड़ियों की कटाई की जा रही है. मामले की सूचना पर मरवाही वनमंडल की टीम ने ATR में मुखबिरों की सूचना पर बेशकीमती लकड़ियों को जंगल के अंदर से ट्रेक्टर में भरकर ले जाने के दौरान जब्त किया और मौके से 4 लोगों को गिरफ्तार किया.

दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई : इस मामले में दोषी बीट गार्ड गोविन्द रौतेल और वन कर्मचारी की मिलीभगत से बेशकीमती लकड़ियों की कटाई बफर जोन में करवाने की बात सामने आई थी. बाकायदा जंगल के अंदर टेंट लगाकर लकड़ियां काटे जाने की खबर दिखाए जाने के बाद ATR के डिप्टी डायरेक्टर सत्यदेव शर्मा ने मामले को संज्ञान में लिया.इस घटना के बाद बीट गार्ड गोविंद कुमार को निलंबित कर दिया गया (Beat guard suspended for smuggling wood in ATR ) है. वहीं ATR के रेंजर बीएस पंदराम को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया (show cause notice to marwahi ranger) है.

ये भी पढ़ें- ATR से लकड़ियों की तस्करी, बीट गार्ड से पूछताछ

कितनी लकड़ियों की हुई थी जब्ती : मरवाही वन मंडल ने जंगल के अंदर कटाई किये जाने के मामले में साल की 55 नग लकड़ी, एक ट्रैक्टर और बाइक जब्त की गई थी. मरवाही वनमंडल की टीम ने ट्रैक्टर और लकड़ियों को कबीर बफर जोन के सुपुर्द किया था. जबकि मौके से अंधेरे का फायदा उठाते हुए बीट गार्ड गोविन्द रौतेल फरार हो गया था. मरवाही वन मंडल की रिपोर्ट और मामले को संज्ञान में लेकर ATR के डिप्टी डायरेक्टर सत्यदेव शर्मा ने कार्यवाई की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.