ETV Bharat / state

बिलासपुर : मरवाही के बालक छात्रावास में घुसा भालू, मचा हड़कंप

बिलासपुर जिले में छात्रावास के अंदर भालू घुस जाने से पूरे छात्रावास में हड़कंप मच गया है.

छात्रावास में घुसा भालू
author img

By

Published : Sep 30, 2019, 8:00 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 10:36 AM IST

बिलासपुर : मरवाही में भालू के बालक छात्रावास में घुसने से हड़कंप मच गया है. फिलहाल वन विभाग की टीम को मामले की जानकारी दे दी गई है. मौके पर पहुंचकर टीम भालू को छात्रावास से बाहर निकालने की कोशिश में लगी रही.

मरवाही के बालक छात्रावास में घुसा भालू, मचा हड़कंप

मामला मरवाही वन परिक्षेत्र के अंडी गांव का है, जहां पर सिलपहरी रोड स्थित प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास में रविवार की शाम अचानक एक भालू छात्रावास परिसर में घुस गया, जिसके बाद आस-पास के ग्रामीणों ने भालू को छात्रावास के अंदर जाते देखा और तत्काल घटना की जानकारी 112 और वन विभाग को दी. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची टीम ने भालू को खोजना शुरू किया, लेकिन भालू छात्रावास में नहीं मिला.

इसके बाद टीम ने ऐतिहासिक छात्रावास में मौजूद छात्रों को आस-पास के छात्रावास में शिफ्ट करवा दिया और कुछ बच्चे जो आस-पास के गांव के हैं, उन्हें उनके घर भेज दिया गया है. मामले में वन विभाग अधिकारी का कहना है कि रात में भालू खुद छात्रावास से निकल कर जंगल की ओर भाग जाएगा.

बिलासपुर : मरवाही में भालू के बालक छात्रावास में घुसने से हड़कंप मच गया है. फिलहाल वन विभाग की टीम को मामले की जानकारी दे दी गई है. मौके पर पहुंचकर टीम भालू को छात्रावास से बाहर निकालने की कोशिश में लगी रही.

मरवाही के बालक छात्रावास में घुसा भालू, मचा हड़कंप

मामला मरवाही वन परिक्षेत्र के अंडी गांव का है, जहां पर सिलपहरी रोड स्थित प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास में रविवार की शाम अचानक एक भालू छात्रावास परिसर में घुस गया, जिसके बाद आस-पास के ग्रामीणों ने भालू को छात्रावास के अंदर जाते देखा और तत्काल घटना की जानकारी 112 और वन विभाग को दी. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची टीम ने भालू को खोजना शुरू किया, लेकिन भालू छात्रावास में नहीं मिला.

इसके बाद टीम ने ऐतिहासिक छात्रावास में मौजूद छात्रों को आस-पास के छात्रावास में शिफ्ट करवा दिया और कुछ बच्चे जो आस-पास के गांव के हैं, उन्हें उनके घर भेज दिया गया है. मामले में वन विभाग अधिकारी का कहना है कि रात में भालू खुद छात्रावास से निकल कर जंगल की ओर भाग जाएगा.

Intro:cg_bls_02_hostel_avb_CGC10013


बिलासपुर मरवाही के बालक छात्रावास परिसर में एक भालू के घुस जाने से हड़कंप मच गया घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और 112 आपातकालीन सेवा की टीम मौके पर पहुंच गई और सुरक्षा कारणों से छात्रावास में मौजूद सभी छात्रों को दूसरे छात्रावास और नजदीक रहने वाले बच्चों को उनके घरों में भेज दिया गया है और भालू को छात्रावास से बाहर निकालने का इंतजार किया जा रहा है


Body:cg_bls_02_hostel_avb_CGC10013


मामला मरवाही वन परिक्षेत्र के अंडी गांव का है जहां पर सिलपहरी रोड पर स्थित प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास में आज शाम अचानक एक भालू मुख्य गेट से छात्रावास परिसर में घुस गया आसपास के ग्रामीणों भालू को छात्रावास के अंदर जाते देखे और तत्काल घटना की जानकारी 112 आपातकालीन सेवा और वन विभाग को दी छात्रावास में भालू के घुसे होने की सूचना मिलते ही तत्काल वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और भालू की खोज खबर ली पर भालू छात्रावास परिसर में ही झाड़ियों के बीच छुप गया जिसके बाद वन विभाग की टीम ने ऐतिहासिक छात्रावास में मौजूद छात्रों को तत्काल आसपास के छात्रावास में शिफ्ट करवा दिए और कुछ बच्चों बच्चे जो आसपास के गांव के हैं उन्हें उनके घर में छुड़वा दिया गया है वहीं वन विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और उनका कहना है रात में भालू अपने से ही छात्रावास से निकल कर जंगल की ओर भाग जाएगा फिलहाल 1 कर्मचारी आसपास के रिहायशी इलाकों में कोटवारों से मुनादी कराकर छात्रावास के नजदीक ना जाने की सूचना ग्रामीणों को दे दी है


Conclusion:cg_bls_02_hostel_avb_CGC10013


वाइट ग्रामीणों की
वाइट राजकुमार शर्मा डिप्टी रेंजर
Last Updated : Sep 30, 2019, 10:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.