ETV Bharat / state

गौरेला पेंड्रा मरवाही में कुएं में गिरने से भालू की मौत - Marwahi Forest Department

Bear dies in Gaurela Pendra Marwahi: कुएं में गिरने से एक भालू की मौत हो गई. ग्रामीणों ने मामले की सूचना मरवाही वन विभाग को दी.

Bear dies after falling in a well
कुंए में गिरने से भालू की मौत
author img

By

Published : Feb 14, 2022, 10:54 AM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही: बियर लैंड (Bear Land Gourella Pendra Marwahi ) के नाम से प्रदेश में अपनी अलग पहचान रखने वाले मरवाही वन मंडल में फिर एक भालू की मौत हो गई. कुएं में गिरने से भालू की मौत हुई (Bear dies in Gaurela Pendra Marwahi). इसकी सूचना लोगों ने वन विभाग को दी. सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.

बियर लैंड गौरेला पेंड्रा मरवाही

यूं हुआ हादसा

मरवाही वन मंडल के सुरंग टोला गांव में सुबह लोगों ने अंधे कुएं में भालू का शव देखा. जैसे ही गांव में भालू का शव कुएं में होने की बात फैली. पूरे गांव के लोग कुएं के पास पहुंच गए. इसी बीच वन विभाग को इस बात का सूचना दी गई.

यह भी पढ़ें: बिलासपुर पुराना बस स्टैंड की गद्दी दुकान में लगी भीषण आग

भोजन की तलाश में गांव की ओर गया था मृत भालू

लोगों की माने तो भालू ने जंगल से पानी या खाने की तलाश में गांव का रुख किया होगा और कुएं में गिर गया होगा. घटना की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दे दी. सूचना पाकर मरवाही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर भालू के शव को कुएं से निकालने की कोशिश कर रही है. शव निकालने के बाद भालू का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

गौरेला पेंड्रा मरवाही: बियर लैंड (Bear Land Gourella Pendra Marwahi ) के नाम से प्रदेश में अपनी अलग पहचान रखने वाले मरवाही वन मंडल में फिर एक भालू की मौत हो गई. कुएं में गिरने से भालू की मौत हुई (Bear dies in Gaurela Pendra Marwahi). इसकी सूचना लोगों ने वन विभाग को दी. सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.

बियर लैंड गौरेला पेंड्रा मरवाही

यूं हुआ हादसा

मरवाही वन मंडल के सुरंग टोला गांव में सुबह लोगों ने अंधे कुएं में भालू का शव देखा. जैसे ही गांव में भालू का शव कुएं में होने की बात फैली. पूरे गांव के लोग कुएं के पास पहुंच गए. इसी बीच वन विभाग को इस बात का सूचना दी गई.

यह भी पढ़ें: बिलासपुर पुराना बस स्टैंड की गद्दी दुकान में लगी भीषण आग

भोजन की तलाश में गांव की ओर गया था मृत भालू

लोगों की माने तो भालू ने जंगल से पानी या खाने की तलाश में गांव का रुख किया होगा और कुएं में गिर गया होगा. घटना की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दे दी. सूचना पाकर मरवाही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर भालू के शव को कुएं से निकालने की कोशिश कर रही है. शव निकालने के बाद भालू का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.