ETV Bharat / state

दो साल पहले भालू ने किया था घायल, अब भालू जैसी हरकतें कर रहा है युवक

मरवाही में दो साल पहले एक भालू ने एक युवक को घायल कर दिया था. जिसके बाद युवक को एंटी रेबीज का कोर्स पूरा नहीं दिया गया. अब वो भालू जैसा बर्ताव कर रहा है. इसके बाद परिजनों ने इलाज के लिए युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है.

पीड़ित युवक
author img

By

Published : Aug 13, 2019, 12:00 AM IST

बिलासपुर: भालू काटने के बाद एंटी रैबीज की पूरी खुराक न मिलने से घायल युवक दो साल बाद भालू जैसी हरकतें कर रहा है. जिसके बाद युवक को गंभीर हालत में मरवाही के स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है. युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं डॉक्टर उसे बिलासपुर रेफर करने की बात कह रहें हैं.

भालू काटने के बाद एंटी रैबीज की पूरी खुराक न मिलने से भालू जैसी हरकतें कर रहा युवक

घाव सूखा तो बंद कर दिया एंटी रेबीज
मामला मरवाही विकासखंड के सेमरदर्री गांव का है. जहां 2 वर्ष पहले राजेंद्र हरिजन को भालू ने काट लिया था. इसके बाद युवक को इलाज के लिए मरवाही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया था. यहां युवक का उपचार कुछ दिनों तक चला और जब जख्म सूख गया तो युवक के परिजन इलाज कराने की बजाय उसे घर लेकर आ गए. इसके कारण युवक को एंटी रेबीज की पूरी खुराक नहीं दी जा सकी.

भालू जैसी हरकतें कर रहा है युवक
एंटी रेबीज का कोर्स पूरा न करने की वजह से वायरस धीरे-धीरे उसके शरीर में फैलने लगा और दो साल बाद युवक भालुओं जैसी हरकतें करने लगा है. राजेंद्र की हालत बिगड़ते देख परिजनों ने उसे मरवाही के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है.

बिलासपुर: भालू काटने के बाद एंटी रैबीज की पूरी खुराक न मिलने से घायल युवक दो साल बाद भालू जैसी हरकतें कर रहा है. जिसके बाद युवक को गंभीर हालत में मरवाही के स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है. युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं डॉक्टर उसे बिलासपुर रेफर करने की बात कह रहें हैं.

भालू काटने के बाद एंटी रैबीज की पूरी खुराक न मिलने से भालू जैसी हरकतें कर रहा युवक

घाव सूखा तो बंद कर दिया एंटी रेबीज
मामला मरवाही विकासखंड के सेमरदर्री गांव का है. जहां 2 वर्ष पहले राजेंद्र हरिजन को भालू ने काट लिया था. इसके बाद युवक को इलाज के लिए मरवाही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया था. यहां युवक का उपचार कुछ दिनों तक चला और जब जख्म सूख गया तो युवक के परिजन इलाज कराने की बजाय उसे घर लेकर आ गए. इसके कारण युवक को एंटी रेबीज की पूरी खुराक नहीं दी जा सकी.

भालू जैसी हरकतें कर रहा है युवक
एंटी रेबीज का कोर्स पूरा न करने की वजह से वायरस धीरे-धीरे उसके शरीर में फैलने लगा और दो साल बाद युवक भालुओं जैसी हरकतें करने लगा है. राजेंद्र की हालत बिगड़ते देख परिजनों ने उसे मरवाही के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है.

Intro:cg_bls_01_rebeej_avb_CGC10013

बिलासपुर भालू काटने के बाद एन्टी रैबीज का पूरा खुराक न लेने से भालू जैसे हरकत करने वाले युवक को गम्भीर स्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मरवाही में भर्ती कराया गया है जहां युवक की हालत गम्भीर बनी हुई है और चिकित्सक युवक को बिलासपुर रेफर करने की बात कह रही है।

Body:cg_bls_01_rebeej_avb_CGC10013

पूरा मामला मरवाही विकास खंड के सेमरदर्री गांव का है जहां बीते 2 वर्ष पहले राजेन्द्र हरिजन को भालू ने काटकर घायल कर दिया था जिसके बाद युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरवाही में भर्ती किया गया जहां युवक का उपचार कुछ दिन तक चला और जब जख्म सुख गया तो युवक के परिजन इलाज न करा राजेंद्र को घर ले गए और यहां तक कि परिजन एन्टी रैबीज इंजेक्शन का पूरा खुराक भी युवक को नही लगवाए। जिसके बाद रैबीज धीरे धीरे फैलने से आज युवक की स्थिति गम्भीर हो गया और भालुओ जैसा हरकत करने लगा । राजेन्द्र की बिगड़ती हालत को देख परिजन मरवाही के स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिये भर्ती कराया है जहां युवक की हालत गम्भीर बनी हुई है।

Conclusion:cg_bls_01_rebeej_avb_CGC10013

और इलाज करने वाले चिकित्सक युवक को बिलासपुर रेफर करने की बात कह रहै है।।।

बाईट 1 - भगवान दास ..युवक के पिता
बाईट 2 - शिव दास ..परिजन

बाईट 3 - डॉ अनिल बहरा ..चिकित्सक मरवाही
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.