ETV Bharat / state

खेत में काम कर लौट रहे किसान पर भालुओं ने किया हमला, हालत गंभीर - भालू के हमले से किसान घायल

बिलासपुर के पेंड्रा में खेत में काम कर लौट रहे एक किसान पर तीन भालुओं ने हमला कर दिया. भालुओं के हमले में किसान बुरी तरह से घायल हो गया है. घायल किसान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

घायल किसान
author img

By

Published : Aug 9, 2019, 10:14 PM IST

बिलासपुर: पेंड्रा के लरकेनि गांव में खेत में काम करने गए किसान पर तीन भालुओं ने हमला कर दिया. भालुओं के हमले में किसान बुरी तरह घायल हो गया है. घायल किसान को किसी तरह से मदद मांग खेत से मुख्य मार्ग पर लाया गया, जहां से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

खेत से लौट रहे किसान पर भालुओं ने किया हमला

बताया जा रहा है, किसान सरवन लाल अपने खेत में काम कर लौट रहा था. तभी तीन भालुओं ने उस पर हमला कर दिया. हमले में किसान बुरी तरह घायल हो गया और अपनी जान मुसीबत में देख, पहले तो पत्थर से भालू को मारकर भगाने की कोशिश की, लेकिन जब भालू किसान के दोनों पैरों को बुरी तरह घायल कर दिया, तब किसान ने किसी तरह तालाब के पास काम कर रही महिला से मदद मांगी. जिसके बाद महिला सरवन लाल को किसी तरह मुख्य मार्ग पर लाई और सरवन लाल के परिजनों को इसकी सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सरवन लाल के परिजनों ने सरवन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.

बिलासपुर: पेंड्रा के लरकेनि गांव में खेत में काम करने गए किसान पर तीन भालुओं ने हमला कर दिया. भालुओं के हमले में किसान बुरी तरह घायल हो गया है. घायल किसान को किसी तरह से मदद मांग खेत से मुख्य मार्ग पर लाया गया, जहां से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

खेत से लौट रहे किसान पर भालुओं ने किया हमला

बताया जा रहा है, किसान सरवन लाल अपने खेत में काम कर लौट रहा था. तभी तीन भालुओं ने उस पर हमला कर दिया. हमले में किसान बुरी तरह घायल हो गया और अपनी जान मुसीबत में देख, पहले तो पत्थर से भालू को मारकर भगाने की कोशिश की, लेकिन जब भालू किसान के दोनों पैरों को बुरी तरह घायल कर दिया, तब किसान ने किसी तरह तालाब के पास काम कर रही महिला से मदद मांगी. जिसके बाद महिला सरवन लाल को किसी तरह मुख्य मार्ग पर लाई और सरवन लाल के परिजनों को इसकी सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सरवन लाल के परिजनों ने सरवन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.

Intro:cg_bls_02_bear_avb_CGC10013

बिलासपुर- खेत गए किसान की जान पर आफत उस समय आ गई जब किसान का सामना अचानक तीन भालूओ से हो गया और दो शावको समेत मादा भालू ने किसान पर हमला बोलकर किसान सरवन लाल को गंभीर रूप से घायल कर दिया ..घायल किसान किसी तरह से मदद मांग मुख्य मार्ग पर पहुचा जिसके बाद परिजन ने किसान सरवन लाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिये भर्ती कराया है । Body:cg_bls_02_bear_avb_CGC10013

दरअसल पूरा मामला बिलासपुर के पेंड्रा के लरकेनि गांव का है जहां किसान सरवन लाल आज सुबह जंगल स्थित खेती किसानी के कार्य से गया हुआ था किसान सरवन लाल अपने साथ पालतू कुत्ते को भी लेकर खेत गया हुआ था और जब किसान किसानी कार्य पूरा करने के बाद अपने पालतू कुत्ते के साथ घर लौट रहा था तभी पालतू कुत्ते ने जंगल में भालू की आहट सुनी और भालु को देख कुत्ते ने जोर जोर से भूख ना चालू कर दिया कुत्ते को भूकते देख भालू ने कुत्ते पर हमला करना चाहा पर कुत्ता मौके से भाग गया और किसान का सामना भालू से हो गया जिससे भालू ने किसान सरवन लाल पर हमला कर दिया हमले से किसान बुरी तरह से घायल हो गया और अपनी जान मुसीबत में फंसते देख पहले तो पत्थर से भालू को मार भगाने की कोशिश किया पर जब भालू किसान के दोनों पैरों को बुरी तरह घायल कर दिया तो किसान किसी तरह पास के तालाब तक पहुंचा और महिला से मदद मांग कर मुख्य मार्ग पर पहुंचा जहां से परिजनों ने सरवन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां किसान सरवन लाल का इलाज इलाज चल रहा है ।Conclusion:cg_bls_02_bear_avb_CGC10013

बाईट- सरवन लाल ...पीड़ित किसान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.