ETV Bharat / state

बिलासपुर: जिला सहकारी बैंक की लाइन में खड़े किसानों का कराया गया कोरोना टेस्ट - Paddy farmer support price

बिलासपुर में जिला सहकारी बैंक में पिछले साल की बकाया राशि लेने पहुंचे किसानों का बैंक मैनेजर ने कोरोना टेस्ट कराया. बैंक में लगातार भीड़ बढ़ रही थी, जिसके कारण बैक मैनेजर ने ये फैसला लिया.

bank management conducted corona test of farmer in BILASPUR
बैंक प्रबंधन ने कराया कोरोना टेस्ट
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 1:22 PM IST

Updated : Nov 11, 2020, 2:32 PM IST

बिलासपुर: समर्थन मूल्य पर धान बेच चुके किसानों की बकाया राशि भुगतान के लिए अब प्रक्रिया शुरू हो गई है. किसान पिछले साल की बकाया राशि लेने के लिए बैंक के बाहर लाइन लगा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में लगभग सभी जिला सहकारी बैंकों में ऐसे ही हालात हैं. बिल्हा क्षेत्र के सभी किसान राशि प्राप्त करने लाइन में लग रहे हैं.

किसानों की लंबी लाइन को देखते हुए, बैंक प्रबंधन ने कोरोना की जांच आवश्यक कर दिया है. किसान अब बारी-बारी कोरोना टेस्ट करा रहे हैं. इसके लिए बैंक के करीब ही जांच शिविर लगाया गया है, जहां स्वास्थ्यकर्मी किसानों का परीक्षण कर रहे हैं. कोरोना जांच को लेकर जहां कुछ किसानों ने सहमति जताई है, वहीं कुछ किसानों ने जांच कराने से एतराज किया है.

पढ़ें- रायपुर: बैंक में रुपये जमा करने के बहाने 93 हजार की ठगी


किसान झेल रहे परेशानी

किसानों ने बताया है कि वह पहले ही लंबी कतार और इंतजार से परेशान हैं और इस पर कोरोना जांच की शर्त लगा दी गई है. इससे उन्हें और भी परेशानी झेलनी पड़ रही है. हालांकि किसान जांच को आवश्यक समझते हैं, लेकिन समय की पाबंदी को लेकर किसान खासे परेशान हैं. इस संबंध में बैंक प्रबंधन से बात करनी की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया है.

बिलासपुर: समर्थन मूल्य पर धान बेच चुके किसानों की बकाया राशि भुगतान के लिए अब प्रक्रिया शुरू हो गई है. किसान पिछले साल की बकाया राशि लेने के लिए बैंक के बाहर लाइन लगा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में लगभग सभी जिला सहकारी बैंकों में ऐसे ही हालात हैं. बिल्हा क्षेत्र के सभी किसान राशि प्राप्त करने लाइन में लग रहे हैं.

किसानों की लंबी लाइन को देखते हुए, बैंक प्रबंधन ने कोरोना की जांच आवश्यक कर दिया है. किसान अब बारी-बारी कोरोना टेस्ट करा रहे हैं. इसके लिए बैंक के करीब ही जांच शिविर लगाया गया है, जहां स्वास्थ्यकर्मी किसानों का परीक्षण कर रहे हैं. कोरोना जांच को लेकर जहां कुछ किसानों ने सहमति जताई है, वहीं कुछ किसानों ने जांच कराने से एतराज किया है.

पढ़ें- रायपुर: बैंक में रुपये जमा करने के बहाने 93 हजार की ठगी


किसान झेल रहे परेशानी

किसानों ने बताया है कि वह पहले ही लंबी कतार और इंतजार से परेशान हैं और इस पर कोरोना जांच की शर्त लगा दी गई है. इससे उन्हें और भी परेशानी झेलनी पड़ रही है. हालांकि किसान जांच को आवश्यक समझते हैं, लेकिन समय की पाबंदी को लेकर किसान खासे परेशान हैं. इस संबंध में बैंक प्रबंधन से बात करनी की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया है.

Last Updated : Nov 11, 2020, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.