बिलासपुर: बलरामपुर जिले में सिंदूर नदी पर बनाए जा रहे पुल की लोकेशन बदलने के महत्वपूर्ण मामले में बिलासपुर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को स्टेटस रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने सरकार को यह बताने को कहा है कि पुल के आसपास का गांव और मुख्य सड़क कितनी दूर है. इस मामले में अगली सुनवाई 31 मार्च को होगी.
ये है पूरा मामला: बलरामपुर के सिंदूर ग्राम पंचायत के पास ही स्थित सिंदूर नदी के लिए पुल स्वीकृत किया गया है. इस पुल के आसपास और भी कई गांवों को आवागमन की सुविधा मिले, इसे लेकर पुल के लिए टेंडर स्वीकृत कर निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई थी. इस बीच पुल की लोकेशन अचानक बदल कर गांव से लगभग 5 किलोमीटर दूर कर दी गई. साथ ही पुल इससे मुख्य सड़क से भी लगभग एक किलोमीटर दूर हो गया. इस परिवर्तन को चुनौती देते हुए स्थानीय निवासी दिवेश कुमार गुप्ता ने हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की है.
याचिका में राजनीतिक हस्तक्षेप लगातार बढ़ने का आरोप लगता रहा. मामले में सोमवार को कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई में कोर्ट ने सरकार को यह बताने को कहा है कि पुल के आसपास के गांवों और मुख्य सड़क से कितनी दूर है. इस मामले में अगली सुनवाई 31 मार्च को तय की गई है. 31 मार्च के पहले सरकार को अपना जवाब प्रस्तुत करना है.