ETV Bharat / state

बीमार युवक के शरीर को गर्म त्रिशुल से दागने वाला बैगा गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 2, 2022, 9:45 AM IST

बिलासपुर के रतनपुर थाना क्षेत्र में बीमार युवक को ठीक करने गरम त्रिशूल से दागकर मौत के मूंह मे धकेल दिया. पुलिस ने बैगा को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.

गर्म त्रिशुल से दागने वाला बैगा गिरफ्तार
गर्म त्रिशुल से दागने वाला बैगा गिरफ्तार

बिलासपुर: बिलासपुर जिले रतनपुर थाना क्षेत्र के पौड़ी गांव की घटना सामने आया है. बीमार युवक को ठीक करने गरम त्रिशूल से दागकर मौत के मूंह मे धकेलने वाले बैगा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल टेकूराम निर्मलकर का इलाज अस्पताल में चल रहा था. उसके स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर परिवार वाले उसे बैगा के पास लेकर गए थे. तब बैगा ने 4 दिन तक उसे अपने घर में रखकर उसे गर्म त्रिशूल से उसके शरीर को आंकता रहा और उसके बाद उसे घर भेज दिया. जलने से उसके शरीर में इंफेक्शन हो गया और 4 दिन बाद उसकी मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें: कवर्धा पुलिस सहायता केंद्र में सिलेंडर ब्लास्ट, मचा हड़कंप

पुलिस को सरपंच ने दिया था सूचना: रतनपुर पुलिस को 30 अक्टूबर को ग्राम पोड़ी गांव के सरपंच ने सूचना दी कि गांव के ही टेकूराम निर्मलकर (35) की संदिग्ध परिस्थितियों में घर पर मौत हो गई. उसके पूरे शरीर में जलने के निशान बने हुए हैं. घरवालों के द्वारा उसकी अंतिम संस्कार करने की तैयारी में लगे हैं. सूचना पर पुलिस उसके घर पहुंची और मृतक के शरीर को देखा जिसपर जलने के निशान दिखा. परिजन से पूछताछ की तब उसकी पत्नी ने बताया कि पिछले 4 महीने पहले उसके पति की मानसिक स्थिति खराब थी. वह अस्पताल में उसका इलाज करा रही थी. बावजूद उसके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो रहा था.

बैगा ने शरीर को त्रिशूल से दागा: महिला ने मल्हार चौकी क्षेत्र के जुनवानी में रहने वाले लीला रजक के पास उसे लेकर गया जो झाड़ फूंक का काम करता है. महिला बैगा से बातचीत की तो लीला रजक ने उसे ठीक करने का आश्वासन देते हुए अपने घर लेकर आने को कहा. तब महिला ने 23 अक्टूबर को अपने पति टेकूराम निर्मलकर को लेकर के उसके घर गया. 26 अक्टूबर तक बैगा ने दोनों को अपने ही घर पर रख फूंक झाड़ कर ठीक करने त्रिशूल से जलाता रहा. इस दौरान उसने 27 अक्टूबर को स्वास्थ्य में सुधार हो जाएगा कहते हुए पति पत्नी को वापस घर भेज दिया. इसी हालत में वह घर पर 4 दिन रहा शरीर में इंफेक्शन होने से 30 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने बैगा को किया गिरफ्तार: पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा शव परिजन को सौंपा था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जलने पर इन्फेक्शन होने की पुष्टि हुई थी. महिला की रिपोर्ट पर पुलिस बैगा की तलाश में जुटी थी, जिसके बाद आज मल्हार पुलिस ने बैगा के घर पहुंचकर कर घटना मे उपयोग त्रिशूल को जब्त कर लिया है. बैगा को गिरफ्तार कर न्यायालय रिमांड पर भेजा है.

बिलासपुर: बिलासपुर जिले रतनपुर थाना क्षेत्र के पौड़ी गांव की घटना सामने आया है. बीमार युवक को ठीक करने गरम त्रिशूल से दागकर मौत के मूंह मे धकेलने वाले बैगा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल टेकूराम निर्मलकर का इलाज अस्पताल में चल रहा था. उसके स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर परिवार वाले उसे बैगा के पास लेकर गए थे. तब बैगा ने 4 दिन तक उसे अपने घर में रखकर उसे गर्म त्रिशूल से उसके शरीर को आंकता रहा और उसके बाद उसे घर भेज दिया. जलने से उसके शरीर में इंफेक्शन हो गया और 4 दिन बाद उसकी मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें: कवर्धा पुलिस सहायता केंद्र में सिलेंडर ब्लास्ट, मचा हड़कंप

पुलिस को सरपंच ने दिया था सूचना: रतनपुर पुलिस को 30 अक्टूबर को ग्राम पोड़ी गांव के सरपंच ने सूचना दी कि गांव के ही टेकूराम निर्मलकर (35) की संदिग्ध परिस्थितियों में घर पर मौत हो गई. उसके पूरे शरीर में जलने के निशान बने हुए हैं. घरवालों के द्वारा उसकी अंतिम संस्कार करने की तैयारी में लगे हैं. सूचना पर पुलिस उसके घर पहुंची और मृतक के शरीर को देखा जिसपर जलने के निशान दिखा. परिजन से पूछताछ की तब उसकी पत्नी ने बताया कि पिछले 4 महीने पहले उसके पति की मानसिक स्थिति खराब थी. वह अस्पताल में उसका इलाज करा रही थी. बावजूद उसके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो रहा था.

बैगा ने शरीर को त्रिशूल से दागा: महिला ने मल्हार चौकी क्षेत्र के जुनवानी में रहने वाले लीला रजक के पास उसे लेकर गया जो झाड़ फूंक का काम करता है. महिला बैगा से बातचीत की तो लीला रजक ने उसे ठीक करने का आश्वासन देते हुए अपने घर लेकर आने को कहा. तब महिला ने 23 अक्टूबर को अपने पति टेकूराम निर्मलकर को लेकर के उसके घर गया. 26 अक्टूबर तक बैगा ने दोनों को अपने ही घर पर रख फूंक झाड़ कर ठीक करने त्रिशूल से जलाता रहा. इस दौरान उसने 27 अक्टूबर को स्वास्थ्य में सुधार हो जाएगा कहते हुए पति पत्नी को वापस घर भेज दिया. इसी हालत में वह घर पर 4 दिन रहा शरीर में इंफेक्शन होने से 30 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने बैगा को किया गिरफ्तार: पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा शव परिजन को सौंपा था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जलने पर इन्फेक्शन होने की पुष्टि हुई थी. महिला की रिपोर्ट पर पुलिस बैगा की तलाश में जुटी थी, जिसके बाद आज मल्हार पुलिस ने बैगा के घर पहुंचकर कर घटना मे उपयोग त्रिशूल को जब्त कर लिया है. बैगा को गिरफ्तार कर न्यायालय रिमांड पर भेजा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.