बिलासपुर: एसईसीआर बिलासपुर के खिलाड़ी आयुष दबास ने सीनियर नेशनल इंडियन ब्रांड प्री चैंपियनशिप में बाजी मार ली है. उन्होंने 22 से 24 मई तक ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित सीनियर नेशनल इंडियन ब्रांड प्री चैंपियनशिप के 400 मीटर दौड़ वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया है. अभी आयुष दाबास आगामी कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारी कर रहे हैं
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के आयुष दाबास ने छत्तीसगढ़ के साथ ही भारतीय रेलवे और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का नाम रौशन किया है.आयुष दाबास इस समय भारतीय एथलेटिक्स दल के सदस्य के रूप में केरल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं.
जर्मनी में आयोजित वर्ल्ड रेलवे क्रॉस कंट्री के लिए दिनेश का चयन: भारतीय रेलवे क्रॉस कंट्री दल में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के दिनेश, जूनियर वर्ग में अपनी जगह बना ली है. दल बर्लिन (जर्मनी) में 13 से 16 जुलाई 2022 को आयोजित होने वाला वर्ल्ड रेलवे क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में भाग लेगा. भारतीय रेलवे क्रॉस कंट्री दल की ओर से 5 पुरुष और तीन महिला भाग लेंगे. भारतीय रेलवे क्रॉस कंट्री दल में शामिल होने के परीक्षण में दिनेश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया.भारतीय रेलवे क्रॉस कंट्री दल में जगह बनाने पर दिनेश को महाप्रबंधक सहित पूरे बिलासपुर रेल मंडल के अधिकारियों ने बधाई दी है