बिलासपुर: अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर राजकिशोर नगर के अटल आवास में मासिकधर्म पर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. इस दौरान किशोरियों को मासिकधर्म मिथ्या, समस्या एवं समाधान की जानकारी दी गई. थाना प्रभारी सरकण्डा और डीएसपी और ललिता मेहर से इस अभियान में हिस्सा लिया.
इस दौरान उन्होंने किशोरियों को पुलिस बाल मित्र के काम के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने ये भी कहा कि पुलिस के सामने निर्भीक होकर अपनी समस्याओं को रखें. रक्षा टीम बिलासपुर ने बालिकाओं को आत्मरक्षा की जानकारी दी. साथ ही पॉक्सो एक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी. अंकिता पांडेय शुक्ला ने मासिकधर्म मिथ्या, समस्या और समाधान के विषय में विस्तार से जानकारी दी. इस दौरान जरूरतमंद बालिकाओं को सैनेटरी पैड का वितरण किया गया. चाइल्ड लाइन बिलासपुर के डायरेक्टर धनंजय अनुपम ने अभियान के उदेश्य के बारे बताया. उन्होंने बताया कि यह अभियान 11 अक्टूबर से मार्च 2021 तक चलाया जाएगा. इसमें गांव और शहर की 2 हजार कोशोरियों को मासिकधर्म से जुड़ी जानकारी दी जाएगी. साथ ही सेल्फ डिफेंस की भी ट्रेनिग दी जाएगी.
पढ़ें- अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस: बालिकाओं को मिली सुरक्षा और अधिकार !
11 अक्टूबर को पूरे विश्व में आठवां अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है. अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस को पहली बार 2012 में मनाया गया था. इसका मुख्य उद्देश्य बालिकाओं के अधिकारों का संरक्षण करना और उनके सामने आने वाली कठिन चुनौतियों की पहचान कराना है. इसका मुख्य उद्देश्य ये भी है कि समाज में जागरूकता लाकर लड़कियों को वह सम्मान और अधिकार दिलाया जा सके, जो कि लड़कों को दिए गए हैं.