बिलासपुर : पेंड्रा में ऑटो ड्राइवर की दंबगई का मामला सामने आया है. ऑटो चालक ने अपने साथी के साथ मिलकर दबंगई दिखाते हुए आरक्षक के साथ मारपीट की. साथ ही वर्दी भी फाड़ दी. पुलिस ने आरोपी और उसके साथी के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
पेंड्रा थाने में पदस्थ आरक्षक आशीष कुमार शनिवार की दोपहर पेट्रोलिंग पर निकले थे. पेट्रोलिंग टीम चौक के पास पहुंची ही थी कि एक तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. पुलिस को देख ऑटो ड्राइवर मोहसीन रजा खान और सैफ खान समेत अन्य लोगों ने मिलकर ऑटो को जल्दबाजी में सीधा किया और भागने लगे.
पढ़ें : बिलासपुर: अमित जोगी मामले में भाजपा के नेता ने कहा ' यह समीरा की व्यक्तिगत लड़ाई है'
सिपाही की फाड़ी वर्दी
तेज रफ्तार ऑटो आगे जाकर दोबारा पलट गई. इसके बाद फिर ऑटो ड्राइवर और पीछे में बैठे दोनों व्यक्ति भागने लगे पर आरक्षक आशीष ने आरोपियों को पकड़ लिया. शराब के नशे में धुत दोनों युवक सिपाही को देखकर आक्रोशित हो गए. उन्होंने सिपाही के साथ झूमाझटकी शुरू कर दी और कॉलर पकड़कर वर्दी फाड़ दी. दोनों युवकों को विवाद करते देख टीम के अन्य सदस्य भी पहुंच गए और उन्हें पकड़कर थाने लाया गया.