बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर के सरकारी अस्पताल में हुई बिजली बंद होने से बच्चो की मौत की घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है. अम्बिकापुर की घटना जैसे ही बिलासपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सिम्स मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी आगजनी की घटना ने 5 शिशुओं की जान ले ली थी. Arrangement of Bilaspur cims is better than before
घटना के बाद हरकत में आई थी सरकार : 22 जनवरी को सिम्स अस्पताल में आगजनी की घटना हुई थी. इसके बाद आनन-फानन में सिम्स प्रबंधन ने एनआईसीयू वार्ड में भर्ती सभी बच्चों को नजदीकी निजी अस्पतालों में भर्ती कराया था. इस मामले में उस समय जांच के बाद कार्रवाई की बात कही गई थी.कुछ जिम्मेदारों पर गाज भी गिरी थी.
ये भी पढ़ें- मस्तूरी में बाल विवाह , बाल आयोग की टीम ने रुकवाई शादी
अब कैसी है सिम्स की स्थिति : इस समय अम्बिकापुर की घटना को लेकर जहां प्रदेश में हाय तौबा मची है. वहीं बिलासपुर के सिम्स मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने दावा किया है कि पिछली बार की व्यवस्थाओं से ज्यादा व्यवस्था अस्पताल में की गई है. एनआईसीयू के लिए अलग से जनरेटर की व्यवस्था है. बिजली बंद होने पर जनरेटर से सप्लाई दी जाती है.