ETV Bharat / state

बिलासपुर : एंटी करप्शन ब्यूरो ने किया रिश्वतखोर पटवारी का पर्दाफाश - बिलासपुर अपराध न्यूज

तखतपुर में रंगे हाथों न पकड़े जाने से पटवारी के रिश्वतखोरी को बढ़ावा मिल रहा था. किसान के शिकायत के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने दबिश देकर रिश्वतखोरी को उजागर किया है.

एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वतखोर पटवारी को लिया हिरासत में
author img

By

Published : Aug 22, 2019, 11:30 AM IST

बिलासपुर : तखतपुर में एक किसान ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सराहनीय कदम उठाया है. भ्रष्ट पटवारी द्वारा छोटे से छोटे काम के लिए अधिक वसूली करने की शिकायत मिल रही थी, लेकिन रंगे हाथों न पकड़े जाने से पटवारी के रिश्वतखोरी को बढ़वा मिल रहा था. किसान के शिकायत के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने दबिश देकर पटवारी की रिश्वतखोरी का पर्दाफाश किया है.

यह पूरा मामला तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम घोघाडीह का है, जहां के निवासी बालाराम यादव से गनियारी पटवारी रामावतार दुबे ने जमीन पर्चा बनाने के एवज में 20 हजार रुपए की मांग की थी.

एंटी करप्शन ब्यूरो को मिली शिकायत
आरोपी पटवारी ने जब किसान से भारी रकम की मांग की, तब किसान परेशान होकर इस वाकये की शिकायत जिला मुख्यालय के एंटी करप्शन ब्यूरो से की. यादव से मिली शिकायत के आधार एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी रश्मित कौर चावला के नेतृत्व में टीम ने दबिश दी. गनियारी को तखतपुर महाराणा प्रताप चौक में रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा.

बिलासपुर : तखतपुर में एक किसान ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सराहनीय कदम उठाया है. भ्रष्ट पटवारी द्वारा छोटे से छोटे काम के लिए अधिक वसूली करने की शिकायत मिल रही थी, लेकिन रंगे हाथों न पकड़े जाने से पटवारी के रिश्वतखोरी को बढ़वा मिल रहा था. किसान के शिकायत के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने दबिश देकर पटवारी की रिश्वतखोरी का पर्दाफाश किया है.

यह पूरा मामला तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम घोघाडीह का है, जहां के निवासी बालाराम यादव से गनियारी पटवारी रामावतार दुबे ने जमीन पर्चा बनाने के एवज में 20 हजार रुपए की मांग की थी.

एंटी करप्शन ब्यूरो को मिली शिकायत
आरोपी पटवारी ने जब किसान से भारी रकम की मांग की, तब किसान परेशान होकर इस वाकये की शिकायत जिला मुख्यालय के एंटी करप्शन ब्यूरो से की. यादव से मिली शिकायत के आधार एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी रश्मित कौर चावला के नेतृत्व में टीम ने दबिश दी. गनियारी को तखतपुर महाराणा प्रताप चौक में रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा.

Intro:तखतपुर में पटवारी को रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारी ने पकड़ा._
गनियारी के पटवारी राम अवतार दुबे ने घोंघाडीह के किसान बाला राम यादव किसान से 20000 की रिश्वत मांगी थी_
एंटी करप्शन ब्यूरो डीएसपी श्रीमती रश्मित कौर चावला के नेतृत्व में टीम ने आकर रिश्वतखोर पटवारी को तखतपुर महाराणा प्रताप चौक में रंगे हाथों पकड़ा गया। किसान ने उठाया भ्रष्टाचार के खिलाफ कदम, रिश्वतखोरों में मची खलबली। Body:किसान ने उठाया भ्रष्टाचार के खिलाफ कदम - तखतपुर के किसान ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कदम उठाया, भ्रष्ट पटवारी द्वारा किसानों के छोटे से छोटे कार्य के लिए अधिक वसूली की शिकायत मिलते रहे थे परन्तु रंगे हाथों ना पकड़े जाने से क्षेत्र में रिश्वतखोरी बढ़ा था । इस बड़े कार्रवाई से क्षेत्र में दबी रास में चलते रिश्वतखोरी का उजागर हुआ है। Conclusion:तखतपुर विधान सभा क्षेत्र के ग्राम घोघाडीह निवासी बालाराम यादव /दशरथ 53वर्ष से गनियारी पटवारी रामावतार दुबे द्वारा जमीन पर्ची बनाने के एवज में 20000 रुपये की मांग की थी जिस पर तखतपुर महाराणा प्रताप चौक में रंगे हाथों पकड़ा गया पटवारी ,इस बड़े कार्रवाई में एन्टीकरपप्शन ब्यूरो डीएसपी रश्मि कौर चावला एवं स्टाफ सहित मौजूद रहे।
रिश्वतखोरों में खलबली - तखतपुर में इस बड़े कार्रवाई से क्षेत्र के रिश्वतखोरों के बीच खलबली मची है।

रिपोर्ट नरेन्द्र ध्रुव तखतपुर बिलासपुर।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.