रायपुर : पेंड्रा रोड उप जेल में बंद अमित जोगी को स्वास्थ्य कारणों से रायपुर के लिए एंबुलेंस से भेजा गया. उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें रायपुर के लिए रवाना किया गया. जूनियर जोगी का निजी हॉस्पिटल में रूटीन चेकअप कराया गया.
यहां अमित जोगी ने कहा कि स्वास्थ्य पहले से बेहतर है, न्यायपालिका अपना काम कर रही है अभी इलाज के लिए आया हूं. चलने में थोड़ी तकलीफ है, बीपी की परेशानी है.
पहले हो चुका है इलाज
दरअसल अमित जोगी की जेल में तबीयत खराब होने पर इससे पहले भी इलाज और जांच के लिए रायपुर भेजा गया था. जहां एक निजी अस्पताल में इलाज और जांच होने के बाद 17 सितंबर को अमित जोगी को पुलिस प्रोटेक्शन के बीच व्यवहार न्यायालय पेंड्रा रोड पेशी के लिए लाया गया था. जहां अमित जोगी ने जमानत याचिका के लिए स्वयं पैरवी की थी. इसके बाद अमित जोगी की जमानत याचिका व्यवहार न्यायालय ने खारिज करते हुए न्यायिक हिरासत में पेंड्रा रोड उप जेल भेज दिया था. अमित जोगी को पुलिस ने उप जेल पेंड्रा रोड में शिफ्ट कर दिया था.
वहीं आज स्वास्थ्य गत कारणों से अमित जोगी को एंबुलेंस के द्वारा रायपुर दोबारा भेजा गया है, अमित जोगी के साथ डॉक्टरों की टीम और पुलिस बल मौजूद हैं.