बिलासपुर : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी को बालाजी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वे व्हीलचेयर से कोर्ट परिसर पहुंचे, जहां वे अपने केस की पैरवी करेंगे.
दरअसल, बालाजी अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद अमित को व्यवहार न्यायालय पेंड्रारोड लाया गया है, जहां उन पर लगे धोखाधड़ी के मामले की वे खुद पैरवी करने जा रहे हैं.
पढ़ें : धोखाधड़ी की मामले में JCC (J) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी गिरफ्तार, समर्थकों का हंगामा
बता दें कि मरवाही के पूर्व विधायक अमित जोगी के खिलाफ गौरेला थाने व्यवहार न्यायालय पहुंचे अमित जोगीमें धारा 420 का प्रकरण दर्ज किया गया था. यह प्रकरण 2013 में मरवाही विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की प्रत्याशी रहीं समीरा पैकरा ने दर्ज कराया था. शिकायत के मुताबिक जोगी ने शपथपत्र पर अपना जन्म स्थान गलत बताया था, जिस पर गौरेला थाने में अमित जोगी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया था.