गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही: मरवाही उपचुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया है. छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और मरवाही से प्रत्याशी अमित जोगी ने कांग्रेस के खिलाफ मुख्य चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज कराई है. अमित जोगी ने आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया है.
पढ़ें- मरवाही उपचुनाव: कांग्रेस कार्यालय के सामने साड़ियों से भरा ट्रक जब्त, FIR दर्ज
अमित जोगी का आरोप है कि सत्तासीन कांग्रेस पार्टी प्रशासन का दुरूपयोग कर आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए मतदाताओं को प्रभावित करने की नीयत से खुलेआम साड़ी-कंबल बांट रही हैं. अमित जोगी के शेयर किए गए वीडियो में दिख रहा है कि मरवाही के ग्राम झिरियाटोला में कोरबा के प्रभारी मंत्री के करीबी मित्र गाड़ी में हजारों की संख्या में साड़ियां और शॉल लादकर दिन दहाड़े बिना किसी खौफ के घर-घर बांट रहे हैं.
यह भी पढ़ें- मरवाही का महासंग्राम: JCCJ की बैठक में चुनावी रणनीति पर मंथन
निर्वाचन आयोग इस पर तत्काल कार्रवाई करें
अमित का आरोप है कि ऐसा मरवाही के लगभग सभी गांवों में हो रहा है. इसकी शिकायत करने के बावजूद जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह आंख में पट्टी बांधकर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के रूप में लगातार अपने पद का दुरूपयोग कर रहे हैं. उन्होंने निर्वाचन आयोग इस पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है.
यह भी पढ़ें- मरवाही उपचुनाव: अमर अग्रवाल ने जिला प्रशासन पर लगाया एकतरफा काम करने का आरोप
तीनों पार्टी उतरी मैदान पर
बता दें कि मरवाही उपचुनाव के लिए तारीखों का एलान होते ही आचार संहिता लागू हो चुकी है और सभी पार्टी इस चुनाव को जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. हाल ही में कांग्रेस और भाजपा ने एक-दूसरे के ऊपर निशाना साधा था. कांग्रेस की ओर से चुनाव प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं, तो दूसरी ओर भाजपा की ओर से पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल मोर्चा संभाले हुए हैं और कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करते हुए जनता से रूबरू हो रहे हैं. साथ ही अमित जोगी भी रणनीति तैयार करने में लगे हैं.