बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में जैसे जैसे चुनाव पास आ रहे हैं राजनीतिक बयानबाजी और आरोप प्रत्यारोप का दौरा बढ़ता जा रहा है. खाद्यमंत्री अमरजीत भगत शुक्रवार को निजी कार्यक्रम में बिलासपुर पहुंचे थे. यहां मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने धान खरीदी और कई मुद्दों को लेकर भाजपा पर जमकर हमला बोला. अमरजीत ने नारायण चंदेल पर भी निशाना साधा.
भाजपा पर कसा तंज: मंत्री अमरजीत भगत ने धान खरीदी को लेकर भाजपा पर कई आरोप लगाए. भगत ने कहा भाजपा इस जन्म में तो क्या 7 जन्मों तक धान नहीं खरीद सकती. भाजपा ना लोगों को पीडीएस में चावल देना चाहती है और ना ही धान खरीदना चाहती है.
शांता कुमार कमेटी की जो अनुशंसा है, उसमें उन्होंने धान खरीदी का भी एक तरह से विरोध किया है. पीडीएस में जो चावल वितरण किया जा रहा है उसको भी रोकने के लिए अनुशंसा किया है. शांता कुमार भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय मंत्री रहे हैं, तो यह किससे और क्या बात करेंगे.-मंत्री अमरजीत भगत
भाजपा सिर्फ बयानवीर: भगत ने भाजपा को बयानवीर की उपाधि दे दी. उन्होंने कहा कि बयान देने के मामले में भाजपा सबसे आगे हैं. इस मामले में उनसे एक सिर की मांग करेंगे वो 10 सिर लेकर आएंगे. चाइना भारत के अंदर आकर कई सौ किलोमीटर का कब्जा कर लिया. इसके बाद भी ये शूरवीर बने हुए हैं.
ना बेरोजगारी दूर हुई ना महंगाई कम हुई: खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि भाजपा ने बेरोजगारी दूर करने का वादा किया था. बेरोजगारी तो दूर नहीं हुई उलटे महंगाई कई गुना बढ़ गई. अब ये देश के साधन और धरोहरों को निजी हाथों में देने का काम कर रहे हैं.
आरक्षण विधेयक पास कराए भाजपा: भगत ने आरक्षण विधेयक राज्यपाल के पास लंबित होने के मामले में भी भाजपा की टांग खीचीं. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों में थोड़ी भी शर्म, है तो राज्यपाल से बोलकर उसमें दस्तखत कराएं, तभी आगे ये फील्ड में निकलने लायक रहेंगे, नहीं तो यह मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे. आरक्षण विधानसभा में पारित करके राज्यपाल के पास भेजा गया है लेकिन कुछ लोग इसमें दस्तखत करने नहीं दे रहे हैं. जल्द इनका चेहरा बेनकाब होने वाला है.
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि भाजपा डूबती नाव है, डूबते हुए नांव में कोई सवार नहीं होता है. बीजेपी का सूर्यास्त होने वाला है. भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी हैं. इनका अंत जल्द होने वाला है.