बिलासपुर: अमर अग्रवाल ने कहा कि "वार्डो का बुरा हाल है. गड्ढे और अव्यवस्था से लोग परेशान हैं. amar agrawal targets bhupesh government in bilaspur निगम में गरीबी रेखा से नीचे यापन करने वालों को राशन कार्ड बनवाने के लिए पैसा देना पड़ता है. इसी तरह घर का नक्शा पास कराने से लेकर छोटे छोटे कार्यों के लिए आम जनता को पैसा देना पड़ता है. bilaspur news update लोग नगर सरकार की कार्यशैली से परेशान हैं. राज्य सरकार भी आम जनता को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. नए साल में एक बार फिर नई तरह की राजनीति शुरू हो गई है. amar agrawal press conference चुनाव में लाभ लेने भाजपा और कांग्रेस के नेता आम जनता को अपना हितेषी बताते हुए रूलिंग पार्टी के खिलाफ आंदोलन छेड़ दिए हैं."
अमर अग्रवाल फिर सक्रिय हुए: बिलासपुर शहर के भाजपा से 20 साल विधायक रहे और पूर्ववर्ती सरकार में 15 साल मंत्री रहे अमर अग्रवाल फिर शहर में सक्रिय नजर आने लगे है. amar agrawal targets bhupesh government in bilaspur वार्डो में घूम कर जनता को अपना हितैषी बता रहे हैं. bilaspur news update वो विकास खोजो अभियान चलाकर लोगों को नगर सरकार और राज्य सरकार की कमजोरियां गिना रहे हैं. amar agrawal press conference पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने बुधवार को पत्रकार वार्ता कर कांग्रेस की सरकार पर जमकर निशाना साधा. पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने बिजली बिल हाफ योजना के लिए कहा कि "बिल हाफ नहीं हुआ है. बल्कि उसकी जगह बिजली हाफ मिलने लगी है. लोगों को बार-बार बिजली गुल होने से कई समस्याएं हो रही हैं."
अपराधगढ़ बना शहर: पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने बिलासपुर शहर को अपराध गढ़ की संज्ञा तक दे दी. amar agrawal targets bhupesh government in bilaspur उन्होंने कहा कि "जिले में गोलियां चल रही हैं और पुलिस को जानकारी नहीं हो पा रही है. बाहर के सूटर आ रहे हैं और शहर में कट्टा लेकर घूम रहे हैं. लेकिन पुलिस का सूचना तंत्र इतना कमजोर हो गया है. amar agrawal press conference अपराधियों को पकड़ पाने में नाकाम साबित हो रहा है. पिछले दिनों हुए संजू त्रिपाठी हत्याकांड में बाहर के शूटर आकर फिल्मी स्टाइल में गोली चला कर एक व्यक्ति की हत्या कर देते हैं और पुलिस शूटर को नहीं पकड़ पाती है.
"पेट्रोल पंप में अपराधियों ने फायरिंग की": अमर अग्रवाल ने आगे कहा कि "इसके अलावा 1 दिन पहले कोटा क्षेत्र में भी पेट्रोल पंप में अपराधियों ने फायरिंग की. amar agrawal targets bhupesh government in bilaspur शहर में बंदूक, पिस्टल आ रहा है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. amar agrawal press conference अपराधी फरार हो जाने के मामले में पूर्व मंत्री ने कहा कि पुलिस कमजोर हो गई है और कांग्रेस की सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है."
यह भी पढ़ें: रोड पर तलवार से केक काटकर मना रहे थे जन्मदिन, पुलिस ने पहुंचाया हवालात
"उड़ता पंजाब के बाद उड़ता बिलासपुर": अमर अग्रवाल ने आरोप लगाया कि "बिलासपुर जिला नशे में भी पीछे नहीं है. amar agrawal targets bhupesh government in bilaspur गांजा, अवैध शराब, नशीले इंजेक्शन, टैबलेट और सिरप से नई पीढ़ी बर्बाद हो रही है. bilaspur news update लोगों को आसानी से प्रतिबंधित नशे का सामान मिल रहा है और युवा पीढ़ी इसका सेवन कर अपना भविष्य बर्बाद कर रही है. पुलिस वसूली कर रही है. नशे का कारोबार करने वाले फल फूल रहे हैं. amar agrawal press conference जिले में लगातार गांजा तस्करी हो रही है और पुलिस गांजा तस्करों में केवल छोटी मछलियों को ही पकड़ रही है. पुलिस वसूली के अलावा कोई काम नहीं कर रही है. अपराध घटने के बाद कुछ आरोपियों को पकड़ कर अपनी वाहवाही बटोर रही है. बिलासपुर में नशे के कारोबार को रोक पाने में पुलिस असफल है. उड़ता पंजाब फिल्म के बाद अब बिलासपुर भी उड़ता बिलासपुर हो गया है."