ETV Bharat / state

गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के नए कुलपति बने डॉ. आलोक चक्रवाल - गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के नए कुलपति

सौराष्ट्र विश्वविद्यालय राजकोट के प्रोफेसर डॉक्टर आलोक कुमार चक्रवाल को गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय (GGCU) बिलासपुर का नया कुलपति नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति वर्तमान कुलपति प्रो. अंजिला गुप्ता का कार्यकाल समाप्त होने के बाद हुई है.

Dr Alok Chakrawal
डॉ. आलोक चक्रवाल
author img

By

Published : Jul 24, 2021, 7:48 PM IST

बिलासपुर: प्रोफेसर डॉक्टर आलोक कुमार चक्रवाल गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय (GGCU) बिलासपुर के नए कुलपति नियुक्त किए गए हैं. नियुक्ति के संबंध में शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं. वर्तमान कुलपति प्रो. अंजिला गुप्ता का कार्यकाल अगस्त 2020 में समाप्त हो चुका था. जिसके बाद यह यह पद खाली था.

डॉक्टर आलोक चक्रवाल गुजरात के राजकोट में स्थापित सौराष्ट्र विश्वविद्यालय में वाणिज्य एवं व्यवसाय प्रशासन विभाग में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे. उनके मित्र और प्रोफेसरों के साथ-साथ सौराष्ट्र विश्वविद्यालय के कर्मचारी कुलपति के रूप में आलोक की नियुक्ति से बेहद खुश हैं. वहीं, सौराष्ट्र विश्वविद्यालय में सेवा दे चुके प्रोफेसर पहले भी इस मुकाम पर पहुंच चुके हैं. अब इस पंक्ति में एक और नाम जुड़ गया है.

CGBSE 12th Result 2021: 25 जुलाई को जारी होंगे छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे

29 साल का अनुभव

डॉक्टर आलोक कुमार चक्रवाल ने एम.कॉम, पीएचडी की पढ़ाई की है. वर्तमान समय में वह सौराष्ट्र विश्वविद्यालय में वाणिज्य और व्यवसाय प्रशासन विभाग में प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं. जबकि उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में 29 साल का व्यापक अनुभव है. उन्होंने कई विषयों पर संशोधन भी किया है और विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ काम किया है. शिक्षा विभाग ने आलोक कुमार चक्रवाल को अब कुलपति की जिम्मेदारी दी है. इससे सौराष्ट्र विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ा है.

3 गोल्ड मेडल आलोक कुमार के नाम

आलोक कुमार चक्रवाल ने भारत के अलावा विदेशों में भी गेस्ट लेक्चर दिए हैं. इनमें यूके, यूएसए, थाईलैंड और नेपाल जैसे देश शामिल हैं. जबकि उन्होंने 3 गोल्ड मेडल भी जीते हैं. डॉक्टर आलोक कुमार को रिसर्च का भी काफी अनुभव है.

बिलासपुर: प्रोफेसर डॉक्टर आलोक कुमार चक्रवाल गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय (GGCU) बिलासपुर के नए कुलपति नियुक्त किए गए हैं. नियुक्ति के संबंध में शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं. वर्तमान कुलपति प्रो. अंजिला गुप्ता का कार्यकाल अगस्त 2020 में समाप्त हो चुका था. जिसके बाद यह यह पद खाली था.

डॉक्टर आलोक चक्रवाल गुजरात के राजकोट में स्थापित सौराष्ट्र विश्वविद्यालय में वाणिज्य एवं व्यवसाय प्रशासन विभाग में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे. उनके मित्र और प्रोफेसरों के साथ-साथ सौराष्ट्र विश्वविद्यालय के कर्मचारी कुलपति के रूप में आलोक की नियुक्ति से बेहद खुश हैं. वहीं, सौराष्ट्र विश्वविद्यालय में सेवा दे चुके प्रोफेसर पहले भी इस मुकाम पर पहुंच चुके हैं. अब इस पंक्ति में एक और नाम जुड़ गया है.

CGBSE 12th Result 2021: 25 जुलाई को जारी होंगे छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे

29 साल का अनुभव

डॉक्टर आलोक कुमार चक्रवाल ने एम.कॉम, पीएचडी की पढ़ाई की है. वर्तमान समय में वह सौराष्ट्र विश्वविद्यालय में वाणिज्य और व्यवसाय प्रशासन विभाग में प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं. जबकि उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में 29 साल का व्यापक अनुभव है. उन्होंने कई विषयों पर संशोधन भी किया है और विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ काम किया है. शिक्षा विभाग ने आलोक कुमार चक्रवाल को अब कुलपति की जिम्मेदारी दी है. इससे सौराष्ट्र विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ा है.

3 गोल्ड मेडल आलोक कुमार के नाम

आलोक कुमार चक्रवाल ने भारत के अलावा विदेशों में भी गेस्ट लेक्चर दिए हैं. इनमें यूके, यूएसए, थाईलैंड और नेपाल जैसे देश शामिल हैं. जबकि उन्होंने 3 गोल्ड मेडल भी जीते हैं. डॉक्टर आलोक कुमार को रिसर्च का भी काफी अनुभव है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.