बिलासपुर: तखतपुर विकासखंड के गोकुलपुर गांव में एक अन्य पिछड़ा वर्ग की महिला का अनुसूचित जाति के होने का पंचायत से प्रस्ताव पास कर दिया गया है. इसके बाद स्थानीय न्यायालय ने मामले में संज्ञान लेते हुए सरपंच और सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
दरअसल, गोकुलपुर की रहने वाली प्रेमलता बर्मन ने कुछ साल पहले अंतर्जातीय विवाह की थी. प्रेमलता बर्मन ने अनुसूचित जाति के लड़के से शादी की थी. शादी के कुछ साल बाद ही प्रेमलता बर्मन के पति का निधन हो गया. इसके बाद पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र में नियुक्ति के लिए भर्ती निकाली गई थी. जिसके आदेवन देने के लिए प्रेमलता बर्मन को जाति प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ी.
प्रेमलता बर्मन ने जाति प्रमाण पत्र के लिए सरपंच से संपर्क की, जिसके बाद पंचायत बुलाई गई और पंचायत में सर्वसम्मति से प्रेमलता बर्मन जो अन्य पिछड़ा वर्ग की है, जिसने अनुसूचित वर्ग के लड़के से शादी की थी, उसे अनुसूचित वर्ग के होने का प्रस्ताव पास कर दिया.
पढ़ें- बीजापुर : वाहन में आगजनी करने वाले 6 नक्सली गिरफ्तार
पंचायत के प्रस्ताव को लेकर प्रेमलता बर्मन जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए उप तहसील कार्यालय गानियारी पहुंची, जहां कोर्ट में पूछताछ के दौरान प्रेमलता ने अपनी मूल जाती कुर्मी (अन्य पिछड़ा वर्ग) होने की जानकारी दी. इस दौरान महिला ने बताया कि उसे आंगनबाड़ी में नौकरी के आवेदन के लिए प्रमाण पत्र की जरूरत है. इसके लिए पंचायत से प्रस्ताव भी पारित किया गया है. महिला की जानकारी के बाद नायब तहसीलदार ने गोकुलपुर सरपंच जोगीराम साहू और सचिव अक्षय श्रीवास को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है.
कार्रवाई करेंगे SDM
मामले में विवाद बढ़ता देख पंचायत के उस प्रस्ताव को निरस्त कर दिया गया है, जिसमें प्रेमलता को अनुसूचित जाति के होने का प्रस्ताव पास किया गया है. कोटा SDM आनंद रूप गुप्ता ने बताया कि मामला फिलहाल उनके संज्ञान में आया है, लेकिन वे इसबारे में पता करा रहे हैं. अगर मामले में कोई गलती हुई है तो वे, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.