बिलासपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रमुख अजीत जोगी गुरुवार को बिलासपुर पहुंचे. जहां जोगी ने ETV भारत से देश और प्रदेश के जुड़े कई गंभीर मुद्दों पर बातचीत की. इस दौरान जोगी ने धान खरीदी को लेकर कहा कि केंद्र सरकार राज्य की मदद करे या न करे राज्य सरकार को किसानों को समर्थन मूल्य देना होगा.
जोगी ने महाराष्ट्र की वर्तमान राजनीतिक हालात पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि 'महाराष्ट्र की वर्तमान राजनीतिक हालात को देखते हुए लगता है कि बीजेपी और शिवसेना गठबंधन को जल्द सरकार बना लेनी चाहिए. उन्हें आपसी झगड़े को मिटाकर जनाधार का सम्मान करना चाहिए. सरकार बनने में हो रही देरी से जनादेश का अपमान हो रहा है'.
'देश में मोदी के कद का कोई नेता नहीं'
महाराष्ट्र में NCP और कांग्रेस के स्टैंड को जोगी ने सही बताया और कहा कि 'शरद पवार यदि बारबार गठबंधन को सरकार बनाने के लिए कह रहे हैं, तो यही सही है. जोगी ने हालिया महाराष्ट्र और हरियाणा के रिजल्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इससे ऐसा लगता है कि देश में पीएम नरेंद्र मोदी जी का अब एकतरफा प्रभुत्व कम होने लगा है, लेकिन अभी भी देश में मोदी के कद का कोई नेता नहीं है, बाकी सब उनके आगे बौने हैं'.
'राज्य सरकार अपने वादे को निभाये'
धान खरीदी पर केंद्र और राज्य सरकार के बीच की टकराव पर पूर्व सीएम अजीत जोगी ने कहा कि 'चाहे केंद्र राज्य का सहयोग करे या ना करे. हम किसानों के साथ हैं, हर हाल में प्रदेश सरकार को किसानों से किये गए वादे के अनुरूप काम करना होगा.' साथ ही जोगी ने दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट के वकीलों और पुलिस के बीच हुए विवाद मामले में कहा कि पुलिस और वकील दोनों ही समाज में बुद्धिजीवी माने जाते हैं, लिहाजा इस विवाद का मिलजुल कर समाधान निकालना ही सही रहेगा'.