बिलासपुर: राज्यसभा सांसद और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील विवेक तन्खा गुरुवार को बिलासपुर पहुंचे. वे हवाई सेवा शुरू करने के लिए जारी अखंड धरना स्थल पर पहुंचे. उनके साथ एयरलाइंस कंपनी फ्लाई बिग के सीएमडी संजय मंडाविया भी थे. दोनों ने मीडिया से चर्चा के दौरान बिलासपुर से जल्द हवाई सेवा सुविधा की उम्मीद जगाई.
इससे पहले फ्लाई बिग के सीएमडी ने बिलासपुर चकरभाठा हवाई अड्डे का निरीक्षण किया और अबतक के किये गए कामों पर संतुष्टि जाहिर की. विवेक तन्खा ने कहा कि वे चाहते हैं कि बिलासपुर से जल्द उड़ान की सुविधा मिले और जल्द यह धरना खत्म हो. विवेक तन्खा ने कहा कि केंद्र सरकार से अब सिर्फ जरूरी सर्टिफिकेशन की दरकार है. राज्य सरकार हमें पूरी मदद कर रही है.
पढ़ें-CM भूपेश से मिलकर विवेक तन्खा ने की बिलासपुर हवाई सेवा पर चर्चा
बिलासपुर से उड़ान के लिए हैं कमिटेड-संजय मंडाविया
फ्लाई बिग के सीएमडी संजय मंडाविया ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि बिलासपुर से हवाई उड़ान की सुविधा ऑपरेशन के नजरिए से पूरी तरह तैयार है. हम अपनी तरफ से पूरी तरह कमिटेड हैं. राज्य सरकार से शुरुआती दिनों में मदद का आश्वासन भी मिला है. अब बस फ्लाइंग परमीशन की दरकार है. विवेक तन्खा और फ्लाई बिग के सीएमडी गुरुवार को मुख्यमंत्री से भी मिले. दोनों ने सीएम से हुई मुलाकात को सकारात्मक बताया और जल्द हवाई सेवा शुरू होने की उम्मीद जगाई.