ETV Bharat / state

बिलासपुर: इस साल भी नहीं पूरा हो सका हवाई सेवा का सपना - हवाई सेवा के लिए आंदोलन

सालों से बिलासपुर में हवाई सेवा शुरू किए जाने की मांग की जा रही है. इसके लिए सड़क से लेकर कोर्ट तक लड़ाई लड़ी गई है. अखंड धरना के रूप में बीते 7 महीने के आंदोलन भी चल रहा है. लेकिन इस साल यह मांग पूरी नहीं हो सकी.

air-service-could-not-start-from-bilaspur
इस साल भी नहीं पूरा हो सका हवाई सेवा का सपना
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 10:59 PM IST

बिलासपुर: साल 2020 खत्म होने वाला है. शहर के लोगों की हवाई सेवा की मांग अभी भी अधर में अटकी हुई है. हवाई सेवा की मांग को लेकर कई महीनों से आंदोलन जारी है. उम्मीद है कि अगले साल के शुरुआती महीनों में ही हवाई सेवा की सुविधा लोगों को मिल सकेगी. शहर से हवाई सेवा की मांग को लेकर सड़क से लेकर न्यायालय तक कानूनी लड़ाई लगातार लड़ी गई. लेकिन समय बीतने के बाद भी बिलासपुर को हवाई सेवा की सुविधा नहीं मिली है. बिलासपुर हाईकोर्ट में हवाई सेवा की जल्द मांग पूरी करने को लेकर कई जनहित याचिकाएं लगी थी, जिसपर लगातार सुनवाई हुई. तमाम फैसले आम लोगों के हक में आए लेकिन सेवा शुरू नहीं हो सकी है.

इस साल भी नहीं पूरा हो सका हवाई सेवा का सपना

पढ़ें: नए साल से हो सकती है बिलासपुर हवाई अड्डे की शुरुआत, एयरपोर्ट मार्ग में स्थित दुकानों को किया जाएगा शिफ्ट

सर्वे रिपोर्ट पर अटका मामला

26 अगस्त का दिन शहरवासियों के लिए बेहद खास था. इस दिन केन्द्र सरकार से बिलासपुर और भोपाल के बीच हवाई सेवा को हरी झंडी दिखाई थी. ऐसा लगा कि अब जल्द चकरभाठा एयरपोर्ट से हवाई सेवा बहाल कर दी जाएगी. केंद्र सरकार की ओर 72 सीटर हवाई सेवा देने की आधिकारिक घोषणा की गई थी. लेकिन फिर भी मामला अटक गया. अखंड धरना के रूप में बीते 7 महीने के आंदोलन का असर आखिकार इस साल पूरा नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि पूरा मामला अब केंद्र सरकार के पाले में अटका हुआ है. केंद्र से हवाई सेवा को लेकर हवाई अड्डे की सर्वे रिपोर्ट अभी तक नहीं मिली है. जिस कारण 3 सी का आवेदन नहीं किया गया है. ओएलएस रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की जरूरी प्रक्रिया की जाएगी.

पढ़ें: बिलासपुर में हवाई सेवा शुरू करने की तैयारियां तेज, अनुविभागीय दंडाधिकारी ने कई जगहों का किया निरीक्षण

हवाई सेवा की मांग पर 2017 में लगी थी पीआईएल

हवाई सेवा की मांग को लेकर सबसे पहले साल 2017 के फरवरी महीने में शहर के वरिष्ठ पत्रकार ने हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की थी. इसके बाद एक और जनहित याचिका दायर की गई. दोनों ही याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं के हक में निर्णय सुनाते हुए मामले को निराकृत कर दिया था. इस बीच शहर पहुंचे कई जनप्रतिनिधियों ने हवाई सेवा की मांग को लेकर अपना समर्थन दिया.

बिलासपुर: साल 2020 खत्म होने वाला है. शहर के लोगों की हवाई सेवा की मांग अभी भी अधर में अटकी हुई है. हवाई सेवा की मांग को लेकर कई महीनों से आंदोलन जारी है. उम्मीद है कि अगले साल के शुरुआती महीनों में ही हवाई सेवा की सुविधा लोगों को मिल सकेगी. शहर से हवाई सेवा की मांग को लेकर सड़क से लेकर न्यायालय तक कानूनी लड़ाई लगातार लड़ी गई. लेकिन समय बीतने के बाद भी बिलासपुर को हवाई सेवा की सुविधा नहीं मिली है. बिलासपुर हाईकोर्ट में हवाई सेवा की जल्द मांग पूरी करने को लेकर कई जनहित याचिकाएं लगी थी, जिसपर लगातार सुनवाई हुई. तमाम फैसले आम लोगों के हक में आए लेकिन सेवा शुरू नहीं हो सकी है.

इस साल भी नहीं पूरा हो सका हवाई सेवा का सपना

पढ़ें: नए साल से हो सकती है बिलासपुर हवाई अड्डे की शुरुआत, एयरपोर्ट मार्ग में स्थित दुकानों को किया जाएगा शिफ्ट

सर्वे रिपोर्ट पर अटका मामला

26 अगस्त का दिन शहरवासियों के लिए बेहद खास था. इस दिन केन्द्र सरकार से बिलासपुर और भोपाल के बीच हवाई सेवा को हरी झंडी दिखाई थी. ऐसा लगा कि अब जल्द चकरभाठा एयरपोर्ट से हवाई सेवा बहाल कर दी जाएगी. केंद्र सरकार की ओर 72 सीटर हवाई सेवा देने की आधिकारिक घोषणा की गई थी. लेकिन फिर भी मामला अटक गया. अखंड धरना के रूप में बीते 7 महीने के आंदोलन का असर आखिकार इस साल पूरा नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि पूरा मामला अब केंद्र सरकार के पाले में अटका हुआ है. केंद्र से हवाई सेवा को लेकर हवाई अड्डे की सर्वे रिपोर्ट अभी तक नहीं मिली है. जिस कारण 3 सी का आवेदन नहीं किया गया है. ओएलएस रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की जरूरी प्रक्रिया की जाएगी.

पढ़ें: बिलासपुर में हवाई सेवा शुरू करने की तैयारियां तेज, अनुविभागीय दंडाधिकारी ने कई जगहों का किया निरीक्षण

हवाई सेवा की मांग पर 2017 में लगी थी पीआईएल

हवाई सेवा की मांग को लेकर सबसे पहले साल 2017 के फरवरी महीने में शहर के वरिष्ठ पत्रकार ने हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की थी. इसके बाद एक और जनहित याचिका दायर की गई. दोनों ही याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं के हक में निर्णय सुनाते हुए मामले को निराकृत कर दिया था. इस बीच शहर पहुंचे कई जनप्रतिनिधियों ने हवाई सेवा की मांग को लेकर अपना समर्थन दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.