बिलासपुर: अभी सबसे अधिक नींबू के दाम ने आम आदमी को निचोड़ कर रख दिया था. वहीं, दूसरी ओर टमाटर के तेवर भी बढ़ते नजर आ (After lemon now tomato price increased in Bilaspur) रहे हैं. एक सप्ताह में टमाटर के दाम में 4 गुना बढ़ोतरी हुई है. जिससे आम आदमी खासा परेशान हैं. दरअसल, अब टमाटर लोगों को रुलाने में लगा है. बाजार में टमाटर की कीमत एक ही सप्ताह में 4 गुना अधिक हो गई है, जिसका कारण बढ़ती गर्मी को बताया जा रहा है.
अचानक बढ़े टमाटर के दाम: आज के समय में कम वेतन और बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है. त्योहारी सीजन होने की वजह से पिछले माह फलों के भाव में तेजी आई थी. इस भीषण गर्मी में नींबू ने आम लोगों का मन खट्टा कर दिया. जिसके बाद टमाटर लोगों को लाल कर रहा है. बाजार में अलग-अलग कीमतों में टमाटर बिक रहे हैं. अच्छे टमाटर ₹50 किलो तक बिक रहे हैं. वहीं, कम पके और क्वालिटी में कमजोर टमाटर 30 से ₹40 रुपये प्रति किलो में बिक रहे हैं. टमाटर के दाम में अचानक आई बढ़ोतरी को लेकर सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि "बढ़ती गर्मी की वजह से टमाटर के पौधे मर रहे हैं. बाहर से टमाटर की आवक बंद हो गई है. इस समय बाजार में लोकल टमाटर बिक रहे हैं. आवक कम और मांग ज्यादा होने की वजह से टमाटर की कीमत ने अचानक उछाल आ गई है".
टमाटर के भाव ने बिगाड़ा बजट: बिलासपुर के बाजर में सब्जी खरीदने आई गृहणियों ने बताया कि 1 सप्ताह में ही टमाटर 4 गुना अधिक कीमत पर बिकने लगा है. जहां कुछ दिन पहले ₹10 किलो बिकने वाला टमाटर 2 दिन से 40 से ₹50 किलो में बिक रहा है, जिससे उनके घर का बजट बिगड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: महंगाई की मार: बढ़ती गर्मी में नींबू की कीमतों ने आम आदमी को निचोड़ा
गर्मी में बनी रहेगी ऐसी स्थिति: बिलासपुर में प्रदेश समेत बेंगलुरु, नासिक, पीपल गांव से टमाटर की आवक होती है. लेकिन इन दिनों रायपुर भिलाई समेत अन्य जगह पर पर्याप्त मात्रा में टमाटर की आवक नहीं हो रही है. बढ़े तापमान के कारण टमाटर की फसल खराब हो रही है. तेज गर्मी की वजह से पौधे भी सूख रहे हैं. जानकारों का कहना है कि गर्मी में टमाटर के उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी.