बिलासपुर: छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग ने सिविल जज परीक्षा 2019 की चयन सूची जारी कर दी है. परिणाम में इस बार प्रदेश की लड़कियों ने बाजी मारते हुए टॉप टेन में जगह बनाई है.
पीएससी की ओर से जारी की गई चयन सूची में पहले स्थान पर अंकित अग्रवाल दूसरे स्थान पर दिव्या गोयल और तीसरे स्थान पर ऐश्वर्या दीवान हैं. वहीं इस बार पांचवा स्थान हासिल करके बिलासपुर की आफरीन बानो ने शहर का नाम रोशन किया है.
पहले ही प्रयास में मिली सफलता
बिलासपुर की आफरीन बानो ने पहले ही प्रयास में सिविल जज के लिए उन्हें सफलता मिली. उन्होंने इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता और अपने टीचर्स को दिया है. आफरीन के परिवार के सदस्यों का कहना है कि उन्होंने आफरीन की पढ़ाई में पूरा सहयोग दिया, जिससे अपना लक्ष्य हासिल आसानी से कर सके. परिवार के सदस्यों ने बताया कि परिणाम के आते ही पूरे घर में खुशी की लहर दौड़ गई और ऐसा लग रहा है मानो ईद, दिवाली एक साथ आ गई हो.
गौरतलब है कि जारी किए गए परिणाम में 39 अभ्यर्थियों का नाम शामिल हैं चयनित अभ्यर्थियों में 14 पदों पर अनारक्षित, 6 पदों पर अनुसूचित जाति, 13 पदों पर अनुसूचित जनजाति और 6 पदों पर ओबीसी वर्ग ने कब्जा जमाया है.