ETV Bharat / state

सिविल जज परीक्षा में बिलासपुर की आफरीन ने हासिल की 5वीं रैंक, पहले ही प्रयास में टॉप 10 में बनाई जगह - afreen bano achieved 5th-position

सिविल जज की चयन सूची CGPSC ने जारी कर दिए हैं. इस बार प्रदेश की लड़कियों ने बाजी मारते हुए टॉप टेन में जगह बनाई है. इनमें पांचवा स्थान हासिल करके बिलासपुर की आफरीन बानो ने शहर का नाम रोशन किया है. आफरीन ने पहले ही प्रयास में सिविल जज परीक्षा उत्तीर्ण की है.

afreen-bano-achieved-5th-position-in-cgpsc-civil-judge-exam-2019
आफरीन बानो ने सिविल जज परीक्षा में 5वां स्थान हासिल किया
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 8:48 PM IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग ने सिविल जज परीक्षा 2019 की चयन सूची जारी कर दी है. परिणाम में इस बार प्रदेश की लड़कियों ने बाजी मारते हुए टॉप टेन में जगह बनाई है.

पीएससी की ओर से जारी की गई चयन सूची में पहले स्थान पर अंकित अग्रवाल दूसरे स्थान पर दिव्या गोयल और तीसरे स्थान पर ऐश्वर्या दीवान हैं. वहीं इस बार पांचवा स्थान हासिल करके बिलासपुर की आफरीन बानो ने शहर का नाम रोशन किया है.

आफरीन बानो ने सिविल जज परीक्षा में 5वां स्थान हासिल किया

पहले ही प्रयास में मिली सफलता

बिलासपुर की आफरीन बानो ने पहले ही प्रयास में सिविल जज के लिए उन्हें सफलता मिली. उन्होंने इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता और अपने टीचर्स को दिया है. आफरीन के परिवार के सदस्यों का कहना है कि उन्होंने आफरीन की पढ़ाई में पूरा सहयोग दिया, जिससे अपना लक्ष्य हासिल आसानी से कर सके. परिवार के सदस्यों ने बताया कि परिणाम के आते ही पूरे घर में खुशी की लहर दौड़ गई और ऐसा लग रहा है मानो ईद, दिवाली एक साथ आ गई हो.

पढ़ें- सिविल जज का आया रिजल्ट, टॉप टेन में बेटियों ने मारी बाजी, अंकिता टॉप, तो मीनू नंद को 7वां रैंक

गौरतलब है कि जारी किए गए परिणाम में 39 अभ्यर्थियों का नाम शामिल हैं चयनित अभ्यर्थियों में 14 पदों पर अनारक्षित, 6 पदों पर अनुसूचित जाति, 13 पदों पर अनुसूचित जनजाति और 6 पदों पर ओबीसी वर्ग ने कब्जा जमाया है.

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग ने सिविल जज परीक्षा 2019 की चयन सूची जारी कर दी है. परिणाम में इस बार प्रदेश की लड़कियों ने बाजी मारते हुए टॉप टेन में जगह बनाई है.

पीएससी की ओर से जारी की गई चयन सूची में पहले स्थान पर अंकित अग्रवाल दूसरे स्थान पर दिव्या गोयल और तीसरे स्थान पर ऐश्वर्या दीवान हैं. वहीं इस बार पांचवा स्थान हासिल करके बिलासपुर की आफरीन बानो ने शहर का नाम रोशन किया है.

आफरीन बानो ने सिविल जज परीक्षा में 5वां स्थान हासिल किया

पहले ही प्रयास में मिली सफलता

बिलासपुर की आफरीन बानो ने पहले ही प्रयास में सिविल जज के लिए उन्हें सफलता मिली. उन्होंने इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता और अपने टीचर्स को दिया है. आफरीन के परिवार के सदस्यों का कहना है कि उन्होंने आफरीन की पढ़ाई में पूरा सहयोग दिया, जिससे अपना लक्ष्य हासिल आसानी से कर सके. परिवार के सदस्यों ने बताया कि परिणाम के आते ही पूरे घर में खुशी की लहर दौड़ गई और ऐसा लग रहा है मानो ईद, दिवाली एक साथ आ गई हो.

पढ़ें- सिविल जज का आया रिजल्ट, टॉप टेन में बेटियों ने मारी बाजी, अंकिता टॉप, तो मीनू नंद को 7वां रैंक

गौरतलब है कि जारी किए गए परिणाम में 39 अभ्यर्थियों का नाम शामिल हैं चयनित अभ्यर्थियों में 14 पदों पर अनारक्षित, 6 पदों पर अनुसूचित जाति, 13 पदों पर अनुसूचित जनजाति और 6 पदों पर ओबीसी वर्ग ने कब्जा जमाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.