ETV Bharat / state

Action on Youth Congress Members : बिलासपुर में युवा कांग्रेस के कई पदाधिकारियों पर गिरी गाज

युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मस्तूरी उपाध्यक्ष और बिल्हा अध्यक्ष को युवक कांग्रेस ने उनके पदों से निष्काषित कर दिया है.आपस में मारपीट करने, थाने का घेराव कर पार्टी की छवि धूमिल करने के मामलों को सही पाए जाने के बाद इन्हें पद से हटा दिया गया है.

Action on Youth Congress Members in bilaspur
युवा कांग्रेस पदाधिकारी संगठन से निष्कासित
author img

By

Published : Jun 16, 2023, 6:15 PM IST

बिलासपुर: सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मैग्नेटो मॉल के सामने युवक कांग्रेस के दो गुटों के बीच मारपीट हुई थी. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आपस में मारपीट की थी. जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था. मारपीट करने वालों के खिलाफ उन्हीं के पार्टी के युवा कांग्रेसी सिविल लाइन थाने का घेराव भी किए थे.जिसको लेकर युवा कांग्रेस के शीर्ष नेताओं तक बात पहुंची थी. इसे लेकर पार्टी की छवि धूमिल करने, जांच में सभी पदाधिकारियों को दोषी पाए जाने के बाद प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा और युवक कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पलक वर्मा ने चार पदाधिकारियों को निष्काषित किया है.

किस बात को लेकर हुआ था झगड़ा : छह माह पहले युवक कांग्रेस के चुनाव में बिलासपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मस्तूरी विधानसभा उपाध्यक्ष और बिल्हा विधानसभा अध्यक्ष के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद 26 अप्रैल को इनके बीच मारपीट हुई. इस मामले में प्रदेश युवा कांग्रेस ने बुधवार को बिलासपुर जिलाध्यक्ष जयकिशन यादव राजू, उपाध्यक्ष नितेश सिंह, मस्तूरी उपाध्यक्ष विश्वजीत अनंत और बिल्हा अध्यक्ष सुनील साहू को पदों से हटा दिया.

युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने की कार्रवाई : प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आकाश शर्मा ने इन्हें पत्र जारी किया है. इनके खिलाफ सीधे निष्कासन की कार्रवाई हुई है. ये पदाधिकारी सात माह ही अपने पद में रहे. मस्तूरी विधानसभा उपाध्यक्ष विश्वजीत अनंत से हुए मारपीट के मामले को जातिगत रंग दिए जाने से युवक कांग्रेस के शीर्ष नेता नाराज थे. दो लोगों के आपसी लड़ाई को दो जातियों की लड़ाई बताई जा रही थी. राजनीतिक लड़ाई में दो समाज आमने सामने आ गए थे. दोनों समाज के लोगों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने का घेराव भी किया था.


जयकिशन राजू यादव और सुनील साहू पर आरोप : विश्वजीत अनंत के मामले में थाने का घेराव करने वाले राजू यादव को युवा कांग्रेस ने हटाया है. राजू को भेजे गए निष्कासन पत्र में लिखा है कि मैग्नेटो मॉल के बाहर मस्तूरी के विधानसभा अध्यक्ष और जिला उपाध्यक्ष से मारपीट किया गया. उसके बाद थाने में अपने साथियों के साथ जाकर धरना दिया गया था. इस मामले को शांत कराने की बजाय जातीय रंग देने में राजू की भूमिका संदिग्ध मिली थी. जो बहुत निंदनीय है. इस करतूत से संगठन की छवि धूमिल हुई है. इसलिए उन्हें हटाया जा रहा है. पूर्व में अमृततुल्य चाय शॉप के संचालक मोहनीश घृत से मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ था और राजू ने समर्थकों के साथ तारबाहर थाने का भी घेराव किया था.

नितेश सिंह पर आरोप : मस्तूरी विधानसभा अध्यक्ष सुनील पटेल के साथ हुई मारपीट की जांच करने के लिए 3 जून को प्रदेश युवक कांग्रेस का कार्यक्रम था. उसी दिन रामा मैग्नेटो मॉल के पास शाम को युवा कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष जयकिशन राजू यादव, बिल्हा विधानसभा अध्यक्ष सुनील साहू और मस्तूरी उपाध्यक्ष विश्वजीत अनंत चाय-नाश्ता करने के बाद निकल रहे थे. तभी ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष नितेश सिंह ठाकुर अलग-अलग कार में सवार होकर अपने साथियों के साथ पहुंचा और विश्वजीत को कार से उतार कर हॉकी स्टिक, रॉड, डंडे से दौड़ा-दौड़ा कर मारने लगा. विश्वजीत को चोंटें आई और अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया था.

कैसे करें मॉनसून में अपनी आंखों की देखभाल
यूथ कांग्रेस नेता विश्वजीत अनंत से मारपीट मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी
कांग्रेस के शीर्ष नेताओं में नाराजगी से छिन सकती है सत्ता


विश्वजीत अनंत पर आरोप : 26 अप्रैल को युवा कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी डॉ. पलक वर्मा बिलासपुर जिले के प्रवास पर रही. इस दौरान मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो कार्यक्रम आयोजित था. इस कार्यक्रम में शामिल होने से मस्तूरी उपाध्यक्ष विश्वजीत अनंत ने मस्तूरी विधानसभा अध्यक्ष सुनील पटेल को रोका और उसके साथ मारपीट भी की. पुलिस ने केस भी दर्ज किया था. जिस युवक के साथ मारपीट हुई थी. वह नितेश सिंह के गैंग का था. जिसके बाद से दोनों गुटों में विवाद शुरू हो गया था.

बिलासपुर: सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मैग्नेटो मॉल के सामने युवक कांग्रेस के दो गुटों के बीच मारपीट हुई थी. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आपस में मारपीट की थी. जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था. मारपीट करने वालों के खिलाफ उन्हीं के पार्टी के युवा कांग्रेसी सिविल लाइन थाने का घेराव भी किए थे.जिसको लेकर युवा कांग्रेस के शीर्ष नेताओं तक बात पहुंची थी. इसे लेकर पार्टी की छवि धूमिल करने, जांच में सभी पदाधिकारियों को दोषी पाए जाने के बाद प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा और युवक कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पलक वर्मा ने चार पदाधिकारियों को निष्काषित किया है.

किस बात को लेकर हुआ था झगड़ा : छह माह पहले युवक कांग्रेस के चुनाव में बिलासपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मस्तूरी विधानसभा उपाध्यक्ष और बिल्हा विधानसभा अध्यक्ष के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद 26 अप्रैल को इनके बीच मारपीट हुई. इस मामले में प्रदेश युवा कांग्रेस ने बुधवार को बिलासपुर जिलाध्यक्ष जयकिशन यादव राजू, उपाध्यक्ष नितेश सिंह, मस्तूरी उपाध्यक्ष विश्वजीत अनंत और बिल्हा अध्यक्ष सुनील साहू को पदों से हटा दिया.

युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने की कार्रवाई : प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आकाश शर्मा ने इन्हें पत्र जारी किया है. इनके खिलाफ सीधे निष्कासन की कार्रवाई हुई है. ये पदाधिकारी सात माह ही अपने पद में रहे. मस्तूरी विधानसभा उपाध्यक्ष विश्वजीत अनंत से हुए मारपीट के मामले को जातिगत रंग दिए जाने से युवक कांग्रेस के शीर्ष नेता नाराज थे. दो लोगों के आपसी लड़ाई को दो जातियों की लड़ाई बताई जा रही थी. राजनीतिक लड़ाई में दो समाज आमने सामने आ गए थे. दोनों समाज के लोगों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने का घेराव भी किया था.


जयकिशन राजू यादव और सुनील साहू पर आरोप : विश्वजीत अनंत के मामले में थाने का घेराव करने वाले राजू यादव को युवा कांग्रेस ने हटाया है. राजू को भेजे गए निष्कासन पत्र में लिखा है कि मैग्नेटो मॉल के बाहर मस्तूरी के विधानसभा अध्यक्ष और जिला उपाध्यक्ष से मारपीट किया गया. उसके बाद थाने में अपने साथियों के साथ जाकर धरना दिया गया था. इस मामले को शांत कराने की बजाय जातीय रंग देने में राजू की भूमिका संदिग्ध मिली थी. जो बहुत निंदनीय है. इस करतूत से संगठन की छवि धूमिल हुई है. इसलिए उन्हें हटाया जा रहा है. पूर्व में अमृततुल्य चाय शॉप के संचालक मोहनीश घृत से मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ था और राजू ने समर्थकों के साथ तारबाहर थाने का भी घेराव किया था.

नितेश सिंह पर आरोप : मस्तूरी विधानसभा अध्यक्ष सुनील पटेल के साथ हुई मारपीट की जांच करने के लिए 3 जून को प्रदेश युवक कांग्रेस का कार्यक्रम था. उसी दिन रामा मैग्नेटो मॉल के पास शाम को युवा कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष जयकिशन राजू यादव, बिल्हा विधानसभा अध्यक्ष सुनील साहू और मस्तूरी उपाध्यक्ष विश्वजीत अनंत चाय-नाश्ता करने के बाद निकल रहे थे. तभी ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष नितेश सिंह ठाकुर अलग-अलग कार में सवार होकर अपने साथियों के साथ पहुंचा और विश्वजीत को कार से उतार कर हॉकी स्टिक, रॉड, डंडे से दौड़ा-दौड़ा कर मारने लगा. विश्वजीत को चोंटें आई और अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया था.

कैसे करें मॉनसून में अपनी आंखों की देखभाल
यूथ कांग्रेस नेता विश्वजीत अनंत से मारपीट मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी
कांग्रेस के शीर्ष नेताओं में नाराजगी से छिन सकती है सत्ता


विश्वजीत अनंत पर आरोप : 26 अप्रैल को युवा कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी डॉ. पलक वर्मा बिलासपुर जिले के प्रवास पर रही. इस दौरान मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो कार्यक्रम आयोजित था. इस कार्यक्रम में शामिल होने से मस्तूरी उपाध्यक्ष विश्वजीत अनंत ने मस्तूरी विधानसभा अध्यक्ष सुनील पटेल को रोका और उसके साथ मारपीट भी की. पुलिस ने केस भी दर्ज किया था. जिस युवक के साथ मारपीट हुई थी. वह नितेश सिंह के गैंग का था. जिसके बाद से दोनों गुटों में विवाद शुरू हो गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.