बिलासपुर: तखतपुर थाना इलाके की मानसिक रोगी युवती से दुष्कर्म के मामले में 1 साल से फरार दो आरोपियों को तखतपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला सहयोगी शामिल है. पुलिस में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से दोनों फरार थे. तखतपुर पुलिस ने उन्हें जरहागांव के नदी किनारे बने एक झोपड़ी से गिरफ्तार किया है.
दरअसल तखतपुर की एक महिला ने 12 मार्च को अपनी भतीजी के साथ दुष्कर्म होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि पड़ोस में रहने वाले विकास तिवारी उर्फ पप्पू नामक युवक ने उसकी भतीजी की नादानी का फायदा उठाते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया. महिला ने आरोपी की एक महिला रिश्तेदार पर भी आरोप लगाए. उसका कहना था कि महिला ने घटना में आरोपी का साथ दिया है.
पुलिस को थी इनकी तलाश
पुलिस ने जांच के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया था. पुलिस दोनों को गिरफ्तार करने गांव पहुंची थी लेकिन तबतक आरोपी फरार हो गए थे. पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही थी. लेकिन आऱोपी बड़े ही चालाकी से लगातार अपना ठिकाना बदलते रहे. पुलिस के अनुसार दोनों मुंगेली जिले में अपने रिश्तेदार के घर में छिपे हुए थे. जिसकी जानकारी पुलिस को मिली थी. इस पर वहां दबिश दी गई लेकिन आरोपी वहां से फरार हो गए थे. इसके बाद मंगलवार को सूचना मिली कि आरोपी जरहागांव के एक नदी किनारे झोपड़ी में छिपे हुए हैं. देर शाम वहां दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार किया गया है.