ETV Bharat / state

बिलासपुर: दुष्कर्म का आरोपी और महिला सहयोगी गिरफ्तार - रेप का फरार आरोपी गिरफ्तार

तखतपुर पुलिस दुष्कर्म के आरोपियों को पकड़ने में कामयाब हुई है. आरोपी 1 साल से फरार थे. पुलिस लगातार इनकी तलाश कर रही थी. 12 मार्च को दो आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया था.

Accused of rape arrested with female accomplice
दुष्कर्म का आरोपी और महिला सहयोगी गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 3:47 AM IST

बिलासपुर: तखतपुर थाना इलाके की मानसिक रोगी युवती से दुष्कर्म के मामले में 1 साल से फरार दो आरोपियों को तखतपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला सहयोगी शामिल है. पुलिस में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से दोनों फरार थे. तखतपुर पुलिस ने उन्हें जरहागांव के नदी किनारे बने एक झोपड़ी से गिरफ्तार किया है.

दरअसल तखतपुर की एक महिला ने 12 मार्च को अपनी भतीजी के साथ दुष्कर्म होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि पड़ोस में रहने वाले विकास तिवारी उर्फ पप्पू नामक युवक ने उसकी भतीजी की नादानी का फायदा उठाते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया. महिला ने आरोपी की एक महिला रिश्तेदार पर भी आरोप लगाए. उसका कहना था कि महिला ने घटना में आरोपी का साथ दिया है.

पुलिस को थी इनकी तलाश

पुलिस ने जांच के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया था. पुलिस दोनों को गिरफ्तार करने गांव पहुंची थी लेकिन तबतक आरोपी फरार हो गए थे. पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही थी. लेकिन आऱोपी बड़े ही चालाकी से लगातार अपना ठिकाना बदलते रहे. पुलिस के अनुसार दोनों मुंगेली जिले में अपने रिश्तेदार के घर में छिपे हुए थे. जिसकी जानकारी पुलिस को मिली थी. इस पर वहां दबिश दी गई लेकिन आरोपी वहां से फरार हो गए थे. इसके बाद मंगलवार को सूचना मिली कि आरोपी जरहागांव के एक नदी किनारे झोपड़ी में छिपे हुए हैं. देर शाम वहां दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार किया गया है.

बिलासपुर: तखतपुर थाना इलाके की मानसिक रोगी युवती से दुष्कर्म के मामले में 1 साल से फरार दो आरोपियों को तखतपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला सहयोगी शामिल है. पुलिस में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से दोनों फरार थे. तखतपुर पुलिस ने उन्हें जरहागांव के नदी किनारे बने एक झोपड़ी से गिरफ्तार किया है.

दरअसल तखतपुर की एक महिला ने 12 मार्च को अपनी भतीजी के साथ दुष्कर्म होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि पड़ोस में रहने वाले विकास तिवारी उर्फ पप्पू नामक युवक ने उसकी भतीजी की नादानी का फायदा उठाते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया. महिला ने आरोपी की एक महिला रिश्तेदार पर भी आरोप लगाए. उसका कहना था कि महिला ने घटना में आरोपी का साथ दिया है.

पुलिस को थी इनकी तलाश

पुलिस ने जांच के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया था. पुलिस दोनों को गिरफ्तार करने गांव पहुंची थी लेकिन तबतक आरोपी फरार हो गए थे. पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही थी. लेकिन आऱोपी बड़े ही चालाकी से लगातार अपना ठिकाना बदलते रहे. पुलिस के अनुसार दोनों मुंगेली जिले में अपने रिश्तेदार के घर में छिपे हुए थे. जिसकी जानकारी पुलिस को मिली थी. इस पर वहां दबिश दी गई लेकिन आरोपी वहां से फरार हो गए थे. इसके बाद मंगलवार को सूचना मिली कि आरोपी जरहागांव के एक नदी किनारे झोपड़ी में छिपे हुए हैं. देर शाम वहां दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.