ETV Bharat / state

मस्तूरी मर्डर केस की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाया, दोनों नाबालिग आरोपी गिरफ्तार - हत्या के आरोपी गिरफ्तार

बीते दिनों मल्हार में एक व्यक्ति की लाश संदिग्ध अवस्था में पड़ी हुई मिली थी. हत्या के आरोपियों को पुलिस ने खोज निकाला है. दोनों आरोपी नाबालिग है.

masturi murder case
मस्तूरी मर्डर केस
author img

By

Published : May 31, 2021, 8:20 PM IST

बिलासपुर: थाना मस्तूरी के मल्हार में बीते दिनों हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाया लिया है. इस पूरे मामले में पुलिस ने दो नाबालिग युवक को हिरासत में भी लिया है. मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी ग्रामीण रोहित कुमार झा ने बताया कि बीते 28 मई को मल्हार सहायता केंद्र में गांव के लोगों से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति की लाश संदिग्ध अवस्था में पड़ी हुई है. जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला था कि व्यक्ति की मौत सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से हुई है. इस घटना की सूचना मल्हार सहायता केंद्र प्रभारी ने मस्तूरी थाना प्रभारी को दी. पूरे केस को पुलिस के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया. विशेष टीम, साइबर सेल टीमट, मस्तूरी थाना और मल्हार सहायता केंद्र की टीम को जांच पड़ताल के लिए लगाया गया.

कोरिया में धारदार हथियार से युवक पर हमला करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

जांच पड़ताल के दौरान पुलिस की ओर से संदिग्धों की धरपकड़ की गई. कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. जिसके बाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की घटनास्थल पर दो नाबालिग को नशे के हालत पर देखा गया था. संदेह के दायरे में जब पुलिस की टीम ने नाबालिग संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. नाबालिगों ने अपना जुर्म कबूल किया है.

मामूली विवाद में की हत्या

नाबालिगों ने बताया कि वह लोग नशे की हालत में व्यक्ति के पास से गुजर रहे थे. इस दौरान व्यक्ति ने उनके साथ गाली-गलौज की थी. तैश में आकर नशे की हालत में नाबालिगों ने ईंट-पत्थर-लकड़ी और कांच से उसके शरीर पर प्राणघातक हमला दिया. यह भी पता चला कि तखतपुर निवासी मृतक चैतराम पोर्ते मानसिक रोगी था. मानसिक रोगी होने के चलते वह घर से बिना बताए कहीं भी चला जाया करता था.

बिलासपुर: थाना मस्तूरी के मल्हार में बीते दिनों हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाया लिया है. इस पूरे मामले में पुलिस ने दो नाबालिग युवक को हिरासत में भी लिया है. मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी ग्रामीण रोहित कुमार झा ने बताया कि बीते 28 मई को मल्हार सहायता केंद्र में गांव के लोगों से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति की लाश संदिग्ध अवस्था में पड़ी हुई है. जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला था कि व्यक्ति की मौत सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से हुई है. इस घटना की सूचना मल्हार सहायता केंद्र प्रभारी ने मस्तूरी थाना प्रभारी को दी. पूरे केस को पुलिस के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया. विशेष टीम, साइबर सेल टीमट, मस्तूरी थाना और मल्हार सहायता केंद्र की टीम को जांच पड़ताल के लिए लगाया गया.

कोरिया में धारदार हथियार से युवक पर हमला करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

जांच पड़ताल के दौरान पुलिस की ओर से संदिग्धों की धरपकड़ की गई. कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. जिसके बाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की घटनास्थल पर दो नाबालिग को नशे के हालत पर देखा गया था. संदेह के दायरे में जब पुलिस की टीम ने नाबालिग संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. नाबालिगों ने अपना जुर्म कबूल किया है.

मामूली विवाद में की हत्या

नाबालिगों ने बताया कि वह लोग नशे की हालत में व्यक्ति के पास से गुजर रहे थे. इस दौरान व्यक्ति ने उनके साथ गाली-गलौज की थी. तैश में आकर नशे की हालत में नाबालिगों ने ईंट-पत्थर-लकड़ी और कांच से उसके शरीर पर प्राणघातक हमला दिया. यह भी पता चला कि तखतपुर निवासी मृतक चैतराम पोर्ते मानसिक रोगी था. मानसिक रोगी होने के चलते वह घर से बिना बताए कहीं भी चला जाया करता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.