बिलासपुर: डायल 112 के कर्मचारी से मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एक विवाद को सुलझाने पहुंचे कर्मचारी पर आरोपी ने हसिये से वार कर दिया था. इसमें पुलिसकर्मी और चालक दोनों घायल हो गए थे. पुलिसकर्मी ने इसकी सूचना थाने में दी, जिसके बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई थी.
पढ़ें-गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: दो अलग-अलग सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत
छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए डायल 112 की सुविधा दी गई है. किसी भी थाना क्षेत्र में शांति भंग होने की स्थिति में व्यवस्था सुधारने डायल 112 के पुलिसकर्मी मौके पर रवाना होते हैं. चकरभाठा क्षेत्र के पिरैया से फोन आने पर डायल 112 के कर्मचारी मौके के लिए रवाना हुए थे. पिरैया गांव में झगड़े वाली जगह पर जैसे ही पुलिसकर्मी पहुंचे तत्काल वहां खड़े एक शख्स ने एक पुलिसकर्मी और वाहन चालक के ऊपर हसिया से वार कर दिया, जिससे पुलिसकर्मी और वाहन चालक घायल हो गए जिन्हें ग्रामीणों ने अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
घर से गिरफ्तार आरोपी
अस्पताल से उपचार के बाद लौटे पुलिसकर्मी ने मामले की सूचना चकरभाठा थाने में दर्ज कराई. तब पिरैया पहुंची पुलिस ने हमला करने वाले आरोपी की खोजबीन शुरू की. आरोपी की तलाश में पुलिस लगी हुई थी इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी विजय आर्मो गांव आया है. तब पुलिस ने पिरैया गांव में दबिश दी और आरोपी विजय आर्मो को घर से गिरफ्तार किया. पूछताछ में विजय ने बताया कि उसने आवेश में आकर घटना को अंजाम दिया.