बिलासपुर: शहर से लगे उसलापुर स्टेशन के पास देर रात एक इंजीनियरिंग स्टूडेंड पर हुई फायरिंग से पूरे शहर में दहशत का माहौल है. जानकारी के मुताबिक दो अज्ञात नकाबपोश बाइक सवार युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया है. घटना को अंजाम देकर वे मौके से फरार हो गए. वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
![accused fired on Vishwajeet parade in near uslapur station](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bls-01-golichalnesedahshatchhatragambheer-av-7203484_29112019063719_2911f_1574989639_816.jpg)
दरअसल, युवक का नाम विश्वजीत परेडा है, जो इंजीनियरिंग का छात्र है. बताया जा रहा है कि दो नकाबपोश बाइक सवार युवकों ने इंजीनियरिंग स्टूडेंट विश्वजीत पर गोली चला दी. गोली सीने में जा लगी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया.
पढ़ें : भाजपा प्रदेश प्रभारी अनिल जैन लेंगे बैठक, निकाय चुनाव के लिए रणनीति पर होगी बात
छात्र को गंभीर हालत में शहर के निजी अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. घटना बीती रात की है. इस घटना के बाद से आसपास के इलाके में हड़कंप मचा है.