बिलासपुरः जिले में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही है. चोरी की मोटरसाइकिल सहित एक चोर पकड़ाया है. पेंड्रा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोर को गिरफ्तार किया है.
चोरी की बढ़ रही घटनाएं
चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधिकारी ने शख्त निर्देश जारी किए थे. जिसके बाद सभी थाना प्रभारियों को मोटरसाइकिल चोरी के पूर्व के अपराधों में अपराधियों की जांच और उनके हरकतों में नजर रखने का आदेश दिया गया था. थाना प्रभारी पेंड्रा अपनी टीम के साथ रात के समय गस्त पर निकले थे. इसी दौरान आरोपी को पल्सर बाइक पर मोबाइल से बात करते देखा गया.
-बिलासपुर: चोरी की चार मोटर साइकल के साथ चोर और खरीददार गिरफ्तार
पूछताछ में पकड़ा गया आरोपी
पुलिस ने जब गाड़ी के संबंध में पूछताछ किया तो आरोपी जवाब देने में सोचने लगा. आरोपी को थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर पता चला कि 6 महीने पहले रायपुर सिमगा से बाइक चोरी की गई थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.