गौरेला पेंड्रा मरवाही : अरपा महोत्सव घूमने आए दंपति की बाइक चोरी मामले में पुलिस ने आरोपी चोर को गिरफ्तार कर लिया है.बाइक भी जब्त कर ली गई है. आरोपी ने सब्जी बाजार के पास से बाइक चोरी की थी.
दरअसल पीड़ित दंपति अरपा महोत्सव देखने के लिए अंडी गांव से पेंड्रा आए थे. इस दौरान अपनी बाइक सब्जी मंडी में बाउंड्री के पास खड़ी कर मेला घूमने गए थे. मेले से वापस पहुंचे गाड़ी वहां नहीं मिली. जिसकी शिकायत पीड़ित ने थाने में की थी.
सूजना के बाद पेड्रा पुलिस की टीम ने जांच शुरू की. मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि पेंड्रा निवासी आशु जैतवार एक मोटरसाइकिल लेकर घूम रहा है.शक के बाद पुलिस ने संदेही को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में उसने बाइक चोरी करना कबूल किया. पुलिस ने आरोपी से सीजी 10 AA 9938 को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत पर भेज दिया गया है.
जुआ खेलते 7 जुआरी पकड़ाए, 2 पुलिसकर्मी भी शामिल
चार दिन पहले भी गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस ने छापेमार कार्रवाई में 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने जुआ की फड़ में ये कार्रवाई की. आरोपियों से पुलिस ने 40 हजार रुपये भी जब्त किए. पकड़े गए जुआरियों में दो पुलिस आरक्षक भी शामिल थे. मामले में पुलिस अधीक्षक ने पकड़े गए दोनों आरक्षकों को निलंबित कर दिया था.