ETV Bharat / state

Bilaspur crime news: सूदखोरी की वजह से सुसाइड केस में तीन आरोपी गिरफ्तार - हबीबगंज रेल्वे स्टेशन भोपाल

Bilaspur crime news बिलासपुर के सकरी थाना क्षेत्र में सूदखोरी की वजह से आत्महत्या के मामले में पुलिस को सफलता मिली है. मामले में सकरी पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर आत्महत्या के लिए उकसाने वाले फरार तीन आरोपियों को मध्य प्रदेश के भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपियों को न्यायालय ने रिमांड पर भेजा है.

Bilaspur crime news
तीन आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 1, 2022, 10:20 PM IST

बिलासपुर: सकरी थाना क्षेत्र में आसमा सिटी में रहने वाले एक व्यक्ति ने सूदखोरों से परेशान होकर आत्महत्या (Accused arrested in case of suicide due to usury) कर ली थी. सकरी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच किया. पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर आत्महत्या के लिए उकसाने वाले फरार तीन आरोपियों को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस द्वारा आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने तीनों को रिमांड पर भेजा है. Bilaspur crime news

क्या है पूरा मामला: सकरी थाना क्षेत्र के आसमा सिटी के रहने वाले ऋषभ निगम ने अपने घर में सल्फास जहर का सेवन कर लिया था. जिस पर उसके परिजनो ने वंदना अस्पताल में उसे भर्ती कराया. इलाज के दौरान ऋषभ की 16 सितंबर को सुबह मौत हो गई थी. सकरी पुलिस ने मामला कायम कर जांच की. जांच के दौरान मृतक द्वारा लिखित सुसाइड नोट पुलिस को मिला. जिसमें मृतक द्वारा आरोप था कि आरोपियों से कुल 15 लाख रूपये उधार लेने के बाद ब्याज के तौर पर हर सप्ताह एक लाख नब्बे हजार रूपये की वसूली किया जा रहा था. जिसके बाद आरोपियों से प्रताड़ित होकर ऋषभ निगम ने आत्महत्या किया.

यह भी पढ़ें: बिलासपुर में बैगा के टोटके से मानसिक रोगी युवक की मौत, गर्म त्रिशूल से शरीर पर 20 बार दागा

तीनों आरोपियों को भोपाल से किया गिरफ्तार: पुलिस द्वारा सुसाइडल नोट को जप्त कर आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई. थाने में रिपोर्ट दर्ज होने पर तीनों आरोपी शहर छोड़कर फरार हो गये थे. जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही थी. पुलिस ने सायबर सेल की मदद से आरोपियों की पतासाजी की गई. आरोपी अपने मोबाईल फोन को बंद कर व्हाट्सएप के जरिए से बातचीत करते थे और लगातार अपना ठिकाना बदलते थे. मोबाइल फोन ट्रैक करने पर पता चला कि आरोपी मध्यप्रदेश के भोपाल में हैं. जिस पर टीम भोपाल पहुंची और लोकेशन की जानकारी के आधार पर तीनों आरोपियों को हबीबगंज रेल्वे स्टेशन भोपाल से गिरफ्तार कर लिया.


तीनों आरोपियों को रिमांड पर भेजा: उनके कब्जे से ब्याज के रकम के बदले खरीदे गए सामान पुलिस ने जब्त किया है. जिसमें एक केलविनेटर एसी, एक डाईकिन कंपनी का एसी, एक आईफोन एप्पल वाच, एक मोबाईल फोन व एक स्विफ्ट कार को जब्त किया गया है. पुलिस मामले में आरोपियों के खिलाफ विधिवत् कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया, जहां कोर्ट ने तीनों को रिमांड पर भेजा है.

बिलासपुर: सकरी थाना क्षेत्र में आसमा सिटी में रहने वाले एक व्यक्ति ने सूदखोरों से परेशान होकर आत्महत्या (Accused arrested in case of suicide due to usury) कर ली थी. सकरी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच किया. पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर आत्महत्या के लिए उकसाने वाले फरार तीन आरोपियों को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस द्वारा आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने तीनों को रिमांड पर भेजा है. Bilaspur crime news

क्या है पूरा मामला: सकरी थाना क्षेत्र के आसमा सिटी के रहने वाले ऋषभ निगम ने अपने घर में सल्फास जहर का सेवन कर लिया था. जिस पर उसके परिजनो ने वंदना अस्पताल में उसे भर्ती कराया. इलाज के दौरान ऋषभ की 16 सितंबर को सुबह मौत हो गई थी. सकरी पुलिस ने मामला कायम कर जांच की. जांच के दौरान मृतक द्वारा लिखित सुसाइड नोट पुलिस को मिला. जिसमें मृतक द्वारा आरोप था कि आरोपियों से कुल 15 लाख रूपये उधार लेने के बाद ब्याज के तौर पर हर सप्ताह एक लाख नब्बे हजार रूपये की वसूली किया जा रहा था. जिसके बाद आरोपियों से प्रताड़ित होकर ऋषभ निगम ने आत्महत्या किया.

यह भी पढ़ें: बिलासपुर में बैगा के टोटके से मानसिक रोगी युवक की मौत, गर्म त्रिशूल से शरीर पर 20 बार दागा

तीनों आरोपियों को भोपाल से किया गिरफ्तार: पुलिस द्वारा सुसाइडल नोट को जप्त कर आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई. थाने में रिपोर्ट दर्ज होने पर तीनों आरोपी शहर छोड़कर फरार हो गये थे. जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही थी. पुलिस ने सायबर सेल की मदद से आरोपियों की पतासाजी की गई. आरोपी अपने मोबाईल फोन को बंद कर व्हाट्सएप के जरिए से बातचीत करते थे और लगातार अपना ठिकाना बदलते थे. मोबाइल फोन ट्रैक करने पर पता चला कि आरोपी मध्यप्रदेश के भोपाल में हैं. जिस पर टीम भोपाल पहुंची और लोकेशन की जानकारी के आधार पर तीनों आरोपियों को हबीबगंज रेल्वे स्टेशन भोपाल से गिरफ्तार कर लिया.


तीनों आरोपियों को रिमांड पर भेजा: उनके कब्जे से ब्याज के रकम के बदले खरीदे गए सामान पुलिस ने जब्त किया है. जिसमें एक केलविनेटर एसी, एक डाईकिन कंपनी का एसी, एक आईफोन एप्पल वाच, एक मोबाईल फोन व एक स्विफ्ट कार को जब्त किया गया है. पुलिस मामले में आरोपियों के खिलाफ विधिवत् कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया, जहां कोर्ट ने तीनों को रिमांड पर भेजा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.