बिलासपुर: शहर में हो रही चोरी के मामले पर अंकुश लगाने पुलिस एक्शन मोड पर है. शहर के बुधवारी बजार में हुई चोरी की वारदात को तोरवा पुलिस ने सुलझा लिया है. साथ ही चोरी के सामान को भी बरामद कर लिया है.
दरअसल, बीते 8 अक्टूबर को कुंम्हारपारा निवासी अब्दुल नासिर खान ने थाने में उनके फोटो स्टूडियो में चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई. अब्दुल ने बताया कि बुधवारी बाजार में उनका फोटो स्टूडियो है. जहां अज्ञात चोरों ने कैमरा सहित लाखों का सामान पार कर दिया. इसके साथ ही हेमू नगर नारायणी टावर निवासी ने भी बुधवारी बाजार के ही मोबाइल दुकान में चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
मामले में थी साइबर सेल की नजर
पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप समेत कोतवाली सीएसपी सत्येंद्र पांडेय ने चोरी की वारदात के संबंध में तत्काल पातासाजी करने के लिए, तोरवा थाना प्रभारी परिवेश तिवारी को निर्देशित किया. पुलिस ने दोनों दुकानों में हुई चोरी की पतासाजी शुरू की. इसके साथ ही साइबर सेल ने भी इस मामले पर निगरानी रखी हुई थी. इसी बीच एक संदेही के मोबाइल खपाने की फिराक में रेलवे स्टेशन के पास घुमने की सूचना मिली. जिस पर थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने प्रधान आरक्षक और जांचकर्ता शोभित कैवर्त के साथ टीम बनाकर उसे पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की. जिस पर बुधवारी बाजार में हुई दोनों चोरियों का खुलासा हुआ.
रायगढ़: ज्वेलरी दुकान की दीवार काटकर चोरी, पुलिस पर उठ रहे सवाल
चोरी में उपयुक्त बाइक भी जब्त
पूछताछ में पता चला कि बुधवारी में हुई चोरी की वारदात को तीन आरोपियों ने अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपियों से चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया है. इसके अलावा पुलिस ने आरोपी से घटना में इस्तमाल की गई प्लेटिना भी जब्त किया है. आरोपियों से अब तक करीब 2 लाख 40 हजार की चोरी का सामान जब्त किया जा चुका है. पिछले दो महीने में तोरवा पुलिस ने शहर के सभी थाना क्षेत्रों से चोरी हुई 13 बाइक (4 लाख) को जब्त किया गया था.