ETV Bharat / state

बिलासपुर के शराब दुकान से 8 लाख रुपए का गबन करने वाला आरोपी गिरफ्तार - Big success for Bilaspur Police

बिलासपुर के शराब दुकान (liquor store) के पैसे चोरी करने वाले आरोपी को तारबहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर दुकान संचालक के पैसे गबन करने का आरोप है. तारबहार पुलिस (Tarbahar Police) थाने में आरोपी के खिलाफ वर्ष 2018 में शिकायत दर्ज कराया था. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को मध्यप्रदेश के सिंगरौली से गिरफ्तार कर लिया है.

theft accused arrested
चोरी का आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 10:00 PM IST

बिलासपुरः शहर के शराब दुकान (liquor store) के गल्ले से रुपए लेकर फरार हुए आरोपी को बिलासपुर पुलिस (Bilaspur Police) ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले में 3 साल बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सुपरवाइजर को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया गया है.

क्या है पूरा मामला?

बिलासपुर के हेमू नगर निवासी आशीष कुमार मिश्रा (Ashish Kumar Mishra) ने बिलासपुर के तारबहार पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ वर्ष 2018 में शिकायत दर्ज कराई थी. उसने आरोप लगाया था कि वह इंटर ईगल सॉल्यूशन लिमिटेड (Inter Eagle Solution Limited) के नाम से विदेशी शराब का दुकान चलाता है. आरोपी भरत भूषण सिंह उनके कंपनी में बतौर सुपरवाइजर का काम करता था. जिसकी जिम्मेदारी शराब बिक्री से प्राप्त रकम को सरकारी खाते में जमा करने और उसका हिसाब रखने की थी. इसी दौरान 14 नवंबर 2017 से 17 फरवरी 2018 तक दुकान में बेची गई शराब की 8,09,280 रुपए उसने जमा नहीं किए. जिसकी जानकारी ऑडिट के दौरान पाई गई. चोरी की जानकारी मिलने पर इसकी शिकायत थाने में की गई.

एटीएम से पैसा चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

मध्यप्रदेश के सिंगरौली से आरोपी गिरफ्तार

तारबहार पुलिस के अनुसार थाने में शिकायत होने के बाद से आरोपी (Accused) फरार चल रहा था. जिसकी तलाश पुलिस लगातार कर रही थी. तारबाहर पुलिस और साइबर टीम की मदद (Cyber team support) से आरोपी का लोकेशन मध्य प्रदेश के सिंगरौली में पाया गया. अन्य राज्य का मामला होने के चलते स्थानीय प्रशासन की अनुमति ली गई. जिसके बाद एक टीम भेजकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी भरत भुवन सिंह को सिंगरौली स्थिति एक मकान से घेराबंदी कर पकड़ा गया है. तारबहार पुलिस को आरोपी की पतासाजी करने और पकड़वाने में मध्यप्रदेश के मोरवा थाने की पुलिस का पूरा सहयोग मिला.

बिलासपुरः शहर के शराब दुकान (liquor store) के गल्ले से रुपए लेकर फरार हुए आरोपी को बिलासपुर पुलिस (Bilaspur Police) ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले में 3 साल बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सुपरवाइजर को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया गया है.

क्या है पूरा मामला?

बिलासपुर के हेमू नगर निवासी आशीष कुमार मिश्रा (Ashish Kumar Mishra) ने बिलासपुर के तारबहार पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ वर्ष 2018 में शिकायत दर्ज कराई थी. उसने आरोप लगाया था कि वह इंटर ईगल सॉल्यूशन लिमिटेड (Inter Eagle Solution Limited) के नाम से विदेशी शराब का दुकान चलाता है. आरोपी भरत भूषण सिंह उनके कंपनी में बतौर सुपरवाइजर का काम करता था. जिसकी जिम्मेदारी शराब बिक्री से प्राप्त रकम को सरकारी खाते में जमा करने और उसका हिसाब रखने की थी. इसी दौरान 14 नवंबर 2017 से 17 फरवरी 2018 तक दुकान में बेची गई शराब की 8,09,280 रुपए उसने जमा नहीं किए. जिसकी जानकारी ऑडिट के दौरान पाई गई. चोरी की जानकारी मिलने पर इसकी शिकायत थाने में की गई.

एटीएम से पैसा चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

मध्यप्रदेश के सिंगरौली से आरोपी गिरफ्तार

तारबहार पुलिस के अनुसार थाने में शिकायत होने के बाद से आरोपी (Accused) फरार चल रहा था. जिसकी तलाश पुलिस लगातार कर रही थी. तारबाहर पुलिस और साइबर टीम की मदद (Cyber team support) से आरोपी का लोकेशन मध्य प्रदेश के सिंगरौली में पाया गया. अन्य राज्य का मामला होने के चलते स्थानीय प्रशासन की अनुमति ली गई. जिसके बाद एक टीम भेजकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी भरत भुवन सिंह को सिंगरौली स्थिति एक मकान से घेराबंदी कर पकड़ा गया है. तारबहार पुलिस को आरोपी की पतासाजी करने और पकड़वाने में मध्यप्रदेश के मोरवा थाने की पुलिस का पूरा सहयोग मिला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.