गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: मरवाही थाना इलाके की एक नाबालिग अचानक गायब हो गई थी. पुलिस मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी. पुलिस ने नाबालिग को भगाकर ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. नाबालिग को चिल्हन टोला गुल्ली डांड़ इलाके से बरामद किया गया है. उसे परिजनों को सौंप दिया गया है. साथ ही आरोपी ओम प्रकाश नेताम के खिलाफ नाबालिग के बयान के आधार पर रेप की धारा और पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें: बिलासपुर में सालों से बदहाल है पार्किंग और यातायात की व्यवस्था
परिजनों ने बताया था कि रात को अचानक नाबालिग घर से गायब हो गई थी. जिसके बाद से लगातार उसकी तलाश की जा रही थी. लेकिन नाबालिग का पता नहीं चल सका था. रिश्तेदारों के घर पर भी पता किया गया था. लेकिन नाबालिग नहीं मिली थी. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस ने अपहरण और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था. जानकारी के मुताबिक युवक नाबालिग को शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया था.