बिलासपुर: सीपत में हुए सड़क हादसे के कारण एक परिवार में मातम छा गया. बेटी की अर्थी घर के सामने पड़ी थी तो बेटा गंभीर हालत में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है. बताया जा रहा है कि फरहदा गांव के रहने वाले संजय धनवार और उसकी बहन राजेश्वरी किसी काम से गतौरा गांव गए हुए थे. वहां से लौटने के दौरान एक ट्रेलर चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और फरार हो गया. Brother sister accident in Bilaspur
सीपत में सड़क दुर्घटना में मौत: बाइक संजय चला रहा था. बहन बाइक के पीछे बैठी हुई थी. ट्रेलर के टक्कर के बाद बाइक सवार संजय दूर जाकर गिर गया जबकि राजेश्वरी ट्रेलर के पहिए के नीचे आ गई. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. गंभीर हालत में आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और संजय को अस्पताल पहुंचाया. Accident in Sipat
Balod News बालोद में गन्ने से भरे ट्रैक्टर से टकराई बाइक, 2 की मौत
दुर्घटना के बाद चक्काजाम: इस सड़क दुर्घटना के बाद नाराज लोगों ने चक्काजाम कर दिया. काफी देर बाद पुलिस अधिकारियों ने नाराज लोगों को समझाया और मामले को शांत कराया. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. फरार ड्राइवर की तलाश पुलिस कर रही है.