गौरेला पेंड्रा मरवाही: पूरा देश होली के रंग में रंगा हुआ है. इस बीच जीपीएम जिले के गौरेला इलाके में एक दर्दनाक घटना घटी है. यहां के लालपुर हर्राटोला गांव में दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई. दोनों बच्चे होली खेलने के बाद गांव के पास बने स्टॉप डैम में नहाने गए थे. इसी दौरान दोनों बच्चे डूब गए. घटना की जानकारी मिलते ही लोगों ने दोनों बच्चों को डैम से निकाला और उन्हें जिला अस्पताल लेकर आए. तब तक देर हो चुकी थी. दोनों बच्चों की मौत हो गई.
नहाने के दौरान हुआ हादसा: लालपुर हर्राटोला गांव में होली के बाद कुछ बच्चे पास के जंगल में बने स्टॉप डैम में नहाने गए थे. इस दौरान निखिल राठौर और राहुल प्रजापति नहाने के लिए डैम में उतरे और गहराई में चले गए. जब तक दोनों समझ पाते तब तक वह लोगों की आंखों से ओझल होते चले गए. आस पास मौजूद बच्चे चिल्लाते रहे. लेकिन गहराई में जाने की वजह से बच्चे डूब गए. फिर गांव के लोग आए और दोनों बच्चों डैम से निकाला फिर अस्पताल लेकर गए.
Holi 2023 : होली को लेकर सुरक्षा कड़ी , पुलिस ने ग्रामीणों को दी समझाइश
गांव में पसरा मातम: इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया. जिस परिवार में होली की खुशियां मनाई जा रही थी. वहां चीख पुकार मच गया. इस घटना से बच्चों के अंदर भी डर समा गया है. होली में हुए इस हादसे ने होली की खुशियों को बदरंग कर दिया है.
पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद दोनों बच्चों के शव को उनके परिवार वालों को सौंप दिया गया है. पुलिस सब इंस्पेक्टर योगेश अग्रवाल ने बताया कि दोनों बच्चों की उम्र 12 से 13 साल है. दोनों बच्चों की मौत स्टॉप डैम में नहाने के दौरान हुई. यहां एनीकट तैयार कर स्टॉप डैम बनाया गया था. पुलिस के आने के बाद पंचनामा की कार्रवाई की गई है.
पेंड्रा में दिखा रफ्तार का कहर: बुधवार को पेड्रा में रफ्तार का कहर भी देखने को मिला. तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में चार लोग घायल हो गए. घायलों में पति और पत्नी. उनका एक बच्चा और ड्राइवर शामिल है. घायलों को पेंड्रा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा पेंड्रा के बगरा मुख्य मार्ग पर हुआ. जब हाई स्पीड कार सडक के किनारे खेत में पलट गई. दुर्घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने घायल लोगों की मदद की और डायल 122 की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया. कार ड्राइवर का पैर टूट गया. तो कार सवार बृज निर्मलकर और उसकी पत्नी और बच्चे को मामूली चोटें आईं है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.