ETV Bharat / state

aap party worker bus attacked : आप पार्टी कार्यकर्ताओं की बस पर हमला

बिलासपुर के सकरी थाना क्षेत्र में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं की बस में पथराव हुआ है.तीन अज्ञात बदमाशों ने बस में पथराव किया है.जिसके कारण बस क्षतिग्रस्त हुई है.वहीं ड्राइवर समेत एक कार्यकर्ता को चोट आई है.

author img

By

Published : Mar 6, 2023, 6:03 PM IST

Etv Bharat
आप पार्टी कार्यकर्ताओं की बस पर हमला

बिलासपुर : सकरी थाना क्षेत्र के बायपास रोड पर अज्ञात लोगों ने बस में पथराव कर दिया. बस में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता रायपुर से बिलासपुर होते हुए वापस अपने शहर जा रहे थे. इस घटना की शिकायत कार्यकर्ताओं ने सकरी थाने में की है. रविवार को रायपुर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ था. जहां प्रदेश भर के अलग-अलग क्षेत्रों से कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने रायपुर पहुंचे हुए थे. इसी बीच कार्यक्रम होने के बाद रायपुर से राजहंस बस में 21 कार्यकर्ता वापस बिलासपुर की तरफ अपने घर लौट रहे थे. तभी सकरी बाईपास के संबलपुरी गांव के पास तीन अज्ञात बदमाशों ने बस के पहुंचते ही पथराव शुरू कर दिया.

मौके से फरार हुए बदमाश : इस दौरान कोई कुछ समझ पाता की इससे पहले सभी अज्ञात बदमाश मौके से फरार हो गए. बस में हुए पथराव से बस के ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं. जिनको इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. लेकिन इस पथराव में बस का शीशा क्षतिग्रस्त होकर बुरी तरह से टूट गया. वहीं अचानक पथराव के कारण वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो सकती थी जिसे चालक ने नियंत्रित कर बड़ी घटना होने से बचा लिया. घटना की जानकारी लगते ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ड्राइवर के साथ सकरी थाना पहुंचकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामले की शिकायत की है.

ये भी पढ़ें- हाईटेंशन तार की चपेट में आया हाईवा हादसे में ड्राइवर की मौत

दो दिन पहले ही हो चुका है बड़ा हादसा : पत्थरबाजी से यह बस पलट भी सकती थी. इससे दो दिन पहले ही शहर के आउटर क्षेत्र में लोखण्डी-तुर्काडीह रोड पर भी यात्री बस और ट्रेलर की भिड़त हो गई थी. जिसमें 2 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके से आरोपी ट्रेलर चालक फरार हो गया था. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद कोनी पुलिस मौके के पर पहुंचकर भीड़ को शांत कराया था.

बिलासपुर : सकरी थाना क्षेत्र के बायपास रोड पर अज्ञात लोगों ने बस में पथराव कर दिया. बस में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता रायपुर से बिलासपुर होते हुए वापस अपने शहर जा रहे थे. इस घटना की शिकायत कार्यकर्ताओं ने सकरी थाने में की है. रविवार को रायपुर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ था. जहां प्रदेश भर के अलग-अलग क्षेत्रों से कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने रायपुर पहुंचे हुए थे. इसी बीच कार्यक्रम होने के बाद रायपुर से राजहंस बस में 21 कार्यकर्ता वापस बिलासपुर की तरफ अपने घर लौट रहे थे. तभी सकरी बाईपास के संबलपुरी गांव के पास तीन अज्ञात बदमाशों ने बस के पहुंचते ही पथराव शुरू कर दिया.

मौके से फरार हुए बदमाश : इस दौरान कोई कुछ समझ पाता की इससे पहले सभी अज्ञात बदमाश मौके से फरार हो गए. बस में हुए पथराव से बस के ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं. जिनको इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. लेकिन इस पथराव में बस का शीशा क्षतिग्रस्त होकर बुरी तरह से टूट गया. वहीं अचानक पथराव के कारण वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो सकती थी जिसे चालक ने नियंत्रित कर बड़ी घटना होने से बचा लिया. घटना की जानकारी लगते ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ड्राइवर के साथ सकरी थाना पहुंचकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामले की शिकायत की है.

ये भी पढ़ें- हाईटेंशन तार की चपेट में आया हाईवा हादसे में ड्राइवर की मौत

दो दिन पहले ही हो चुका है बड़ा हादसा : पत्थरबाजी से यह बस पलट भी सकती थी. इससे दो दिन पहले ही शहर के आउटर क्षेत्र में लोखण्डी-तुर्काडीह रोड पर भी यात्री बस और ट्रेलर की भिड़त हो गई थी. जिसमें 2 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके से आरोपी ट्रेलर चालक फरार हो गया था. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद कोनी पुलिस मौके के पर पहुंचकर भीड़ को शांत कराया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.