ETV Bharat / state

बिलासपुर: शिक्षक भर्ती मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने निकाली रैली

छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की भर्ती और अभ्यर्थियों की चयन सूची तत्काल जारी करने की मांग को लेकर रविवार को बिलासपुर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भूपेश सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.

शिक्षकों की भर्ती की मांग
शिक्षकों की भर्ती की मांग
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 7:53 PM IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में रिक्त पदों पर भर्ती और शिक्षकों के लिए चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति समेत चयन सूची तत्काल जारी करने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेशभर में आंदोलन करते नजर आए. कार्यकर्ताओं ने बिलासपुर में नेहरू चौक से गोलबाजार होते हुए गांधी चौक तक रैली निकाली और अपनी मांगों को दोहराया.

आम आदमी पार्टी ने निकाली रैली

आम आदमी पार्टी लगातार इस मुद्दे को लेकर सक्रिय हैं. इस आंदोलन की जानकारी पार्टी ने पहले ही प्रेसवार्ता के माध्यम से पत्रकारों को दे दी थी. इस शांतिपूर्ण रैली में आम आदमी पार्टी के समर्थन में कई संगठनों ने उनका साथ दिया. आप कार्यकर्ताओं का कहना है कि बीते डेढ़ साल से 14 हजार 580 अभ्यर्थियों की नियुक्ति का मामला अभी भी अधर में है और छात्रों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद भी शासन की ओर से कोई चयनित अभ्यर्थियों की सूची नहीं जारी की गई है, इससे छात्र व्यथित हैं.

पढ़ें : बिलासपुर: शिक्षक भर्ती मामले में आम आदमी पार्टी का उग्र आंदोलन की चेतावनी

अगर आज शासन चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी कर देती है तो चयनित अभ्यर्थियों के अलावा असफल युवाओं को राहत मिलेगी और वो आगे अन्य परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे. पार्टी कार्यकर्ताओं ने आगे भी अपने आंदोलन को और उग्र करने की चेतावनी दी है. बता दें शिक्षक भर्ती और संविलयन को लेकर भूपेश सरकार ने कहा था कि सरकार के कोष में फंड की कमी है. कोविड-19 के कारण फंड की कमी हो गई, इस कारण वे भर्ती प्रक्रिया को पूरा नहीं कर पा रहे हैं. साथ ही उन्होंने इन सबके लिए केंद्र सरकार पर भी फंड जारी नहीं करने का आरोप लगाया था. बता दें, छत्तीसगढ़ में रिक्त पदों पर भर्ती और शिक्षकों के लिए चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति को लेकर लगातार विपक्ष सरकार को घेरने में जुटी है.

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में रिक्त पदों पर भर्ती और शिक्षकों के लिए चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति समेत चयन सूची तत्काल जारी करने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेशभर में आंदोलन करते नजर आए. कार्यकर्ताओं ने बिलासपुर में नेहरू चौक से गोलबाजार होते हुए गांधी चौक तक रैली निकाली और अपनी मांगों को दोहराया.

आम आदमी पार्टी ने निकाली रैली

आम आदमी पार्टी लगातार इस मुद्दे को लेकर सक्रिय हैं. इस आंदोलन की जानकारी पार्टी ने पहले ही प्रेसवार्ता के माध्यम से पत्रकारों को दे दी थी. इस शांतिपूर्ण रैली में आम आदमी पार्टी के समर्थन में कई संगठनों ने उनका साथ दिया. आप कार्यकर्ताओं का कहना है कि बीते डेढ़ साल से 14 हजार 580 अभ्यर्थियों की नियुक्ति का मामला अभी भी अधर में है और छात्रों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद भी शासन की ओर से कोई चयनित अभ्यर्थियों की सूची नहीं जारी की गई है, इससे छात्र व्यथित हैं.

पढ़ें : बिलासपुर: शिक्षक भर्ती मामले में आम आदमी पार्टी का उग्र आंदोलन की चेतावनी

अगर आज शासन चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी कर देती है तो चयनित अभ्यर्थियों के अलावा असफल युवाओं को राहत मिलेगी और वो आगे अन्य परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे. पार्टी कार्यकर्ताओं ने आगे भी अपने आंदोलन को और उग्र करने की चेतावनी दी है. बता दें शिक्षक भर्ती और संविलयन को लेकर भूपेश सरकार ने कहा था कि सरकार के कोष में फंड की कमी है. कोविड-19 के कारण फंड की कमी हो गई, इस कारण वे भर्ती प्रक्रिया को पूरा नहीं कर पा रहे हैं. साथ ही उन्होंने इन सबके लिए केंद्र सरकार पर भी फंड जारी नहीं करने का आरोप लगाया था. बता दें, छत्तीसगढ़ में रिक्त पदों पर भर्ती और शिक्षकों के लिए चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति को लेकर लगातार विपक्ष सरकार को घेरने में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.