बिलासपुर: होली के दूसरे दिन पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर जमकर होली खेली. पुलिसकर्मी होली के दिन अपनी ड्यूटी निभाते हुए लोगों को सुरक्षा मुहैया कराते हैं, इसलिए पुलिसकर्मी होली नहीं मना पाते हैं. इसी वजह से होली के दूसरे दिन पुलिसकर्मी होली के दूसरे दिन जमकर रंग गुलाल उड़ाते नजर आए.
शहर में पुलिस के जवान होली के दूसरे दिन खुशी से यह त्यौहार मनाते हैं. थाना परिसर में जवान इस त्योहार को रंग उमंग और मौज के साथ होली की मस्ती में सराबोर होकर, बड़े छोटे पद को भूलकर नगर के जनता और जनप्रतिनिधि के साथ होली गीत पर डांस करते दिखें और खुशी से एक दूसरे को रंग गुलाल लगाते हुए होली मनाई. तो वहीं एक तरफ सर पर पौधे के पत्तियों को लगाकर पर्यावरण संरक्षित करने का संदेश देते भी नजर आए.
'होली दिलों के मनमुटाव को करता है दूर'
वहीं सिरगिट्टी थाना प्रभारी शांत कुमार साहू ने कहा कि 'होली रंगों और खुशियों का त्योहार है, सभी लोग होली के रंग में इस तरह खो जाते हैं कि किसी से किसी का कोई भेद नहीं होता.' साथ ही उन्होंने कहा कि 'होली का त्योहार दिलों के मनमुटाव को दूर करता है और बुराई पर अच्छाई की जीत को दर्शाता है.'