ETV Bharat / state

मुक्तेश्वरी बघेल ने की राजगीत 'अरपा पैरी के धार' से उकेरित वस्त्रों के कलेक्शन की शुरुआत - राज्य गीत से उकेरित वस्त्रों का कलेक्शन

रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल ने राज्य गीत 'अरपा पैरी के धार, महानदी हे अपार' से उकेरित वस्त्रों के कलेक्शन का शुभारंभ किया.

a collection of garments carved with the state song inaugurated
राज्य गीत से उकेरित वस्त्रों का कलेक्शन
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 11:31 PM IST

रायपुर: राजधानी में राजगीत 'अरपा पैरी के धार, महानदी हे अपार' से उकेरित वस्त्रों के कलेक्शन की शुरुआत की गई. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल ने विभिन्न प्रकार के वस्त्रों में बुनाई के माध्यम से राज्य गीत पर आधारित वस्त्रों के कलेक्शन का शुभारंभ किया.

garments carved with the state song inaugurated
सीएम की पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल ने किया शुभारंभ

राजगीत उकेरित वस्त्रों का कलेक्शन

छत्तीसगढ़ राज्य हथकरघा विकास एवं विपणन सहकारी संघ की तरफ से राज्य के बुनकरों से विभिन्न प्रकार की बुनाई के माध्यम से कोसा, सूती वस्त्रों का उत्पादन कराया जाता है. इसमें कोसा सिल्क साड़ी, रेडिमेड जैकेट, ब्लाउज, कुर्ती की नई श्रृंखला शामिल हैं.

garments carved with the state song inaugurated
वस्त्रों का कलेक्शन

'अरपा पैरी के धार, महानदी हे अपार'
इस कलेक्शन में छत्तीसगढ़ के महान कवि स्वर्गीय डाॅ. नरेन्द्र वर्मा द्वारा रचित 'अरपा पैरी के धार, महानदी हे अपार' को विभिन्न प्रकार के वस्त्रों में उकेरा गया है. शुभारंभ के मौके पर छत्तीसगढ़ राज्य हथकरघा संघ के अधिकारीगण मौजूद रहे.

रायपुर: राजधानी में राजगीत 'अरपा पैरी के धार, महानदी हे अपार' से उकेरित वस्त्रों के कलेक्शन की शुरुआत की गई. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल ने विभिन्न प्रकार के वस्त्रों में बुनाई के माध्यम से राज्य गीत पर आधारित वस्त्रों के कलेक्शन का शुभारंभ किया.

garments carved with the state song inaugurated
सीएम की पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल ने किया शुभारंभ

राजगीत उकेरित वस्त्रों का कलेक्शन

छत्तीसगढ़ राज्य हथकरघा विकास एवं विपणन सहकारी संघ की तरफ से राज्य के बुनकरों से विभिन्न प्रकार की बुनाई के माध्यम से कोसा, सूती वस्त्रों का उत्पादन कराया जाता है. इसमें कोसा सिल्क साड़ी, रेडिमेड जैकेट, ब्लाउज, कुर्ती की नई श्रृंखला शामिल हैं.

garments carved with the state song inaugurated
वस्त्रों का कलेक्शन

'अरपा पैरी के धार, महानदी हे अपार'
इस कलेक्शन में छत्तीसगढ़ के महान कवि स्वर्गीय डाॅ. नरेन्द्र वर्मा द्वारा रचित 'अरपा पैरी के धार, महानदी हे अपार' को विभिन्न प्रकार के वस्त्रों में उकेरा गया है. शुभारंभ के मौके पर छत्तीसगढ़ राज्य हथकरघा संघ के अधिकारीगण मौजूद रहे.

Intro:राज्य गीत ‘अरपा पैरी के धार, महानदी हे अपार‘ से उकेरित वस्त्रों का कलेक्शन हुआ शुरू

रायपुर । छत्तीसगढ़ के राज्य गीत ‘अरपा पैरी के धार, महानदी हे अपार‘ से उकेरित वस्त्रों का कलेक्शन आज से शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल ने विभिन्न प्रकार के वस्त्रों में बुनाई के माध्यम से राज्य गीत पर आधारित वस्त्रों के कलेक्शन का शुभारंभ कर दिया है।

Body:छत्तीसगढ़ राज्य हाथकरघा विकास एवं विपणन सहकारी संघ द्वारा राज्य के बुनकरों से विभिन्न प्रकार की बुनाई के माध्यम से कोसा, सूती वस्त्रों का उत्पादन कराया जाता है। इसमें कोसा शिल्क साड़ी, रेडिमेंड जैकेट, ब्लाऊज, कुर्ती आदि की नवीन श्रृंखला जो कि राज्य गीत पर आधारित है, शुरू की गई है।

Conclusion:इस कलेक्शन में छत्तीसगढ़ के महान कवि स्वर्गीय डाॅ. नरेन्द्र वर्मा द्वारा रचित ‘अरपा पैरी के धार, महानदी हे अपार‘ को विभिन्न प्रकार के वस्त्रों में उकेरा गया है। शुभारंभ कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य हाथकरघा संघ के अधिकारीगण उपस्थित थे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.