बिलासपुरः अवैध मिट्टी खदान में एक बच्चे की मौत के बाद प्रशासन की आंखें खुली हैं. बुधवार को इसको लेकर करवाई के लिए कछार पहुंच गया. खनिज, राजस्व और पुलिस की टीम को देखते ही अवैध उत्खनन में लगे ट्रैक्टरों को मजदूर नदी में छोड़कर भाग गए. लिहाजा अधिकारी केवल कागजी कार्रवाई करके लौट आए हैं.
9 ट्रैक्टर रेत का अवैध उत्खनन करते हुए पकड़ा गया
गौरतलब है कि ग्राम कच्छार स्थित अरपा नदी में खनिज विभाग, राजस्व विभाग और कोनी थाना की संयुक्त टीम ने रेत के अवैध उत्खनन के खिलाफ ताबड़तोड़ करवाई की. कार्रवाई के दौरान ग्राम कछार में कुल 9 ट्रैक्टर रेत का अवैध उत्खनन करते हुए पकड़ा गया. संयुक्त टीम को मौके पर देख सभी 9 ट्रैक्टरों के वाहन चालक एवम मजदूर ट्रैक्टरों को लावारिस हालात में नदी में छोड़ कर फरार हो गए. वाहन मालिकों की पहचान RTO द्वारा कराए जाने पर वाहन मालिकों पर कार्रवाई की जाएगी. इसके अतिरिक्त खनिज विभाग के अधिकारियों ने 4 अन्य वाहनों को भी रेत का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा है. इन सभी वाहनों को जब्त कर खनिज जांच चौकी सेंदरी की अभिरक्षा में रखा गया है. बता दें कि मंगलवार को अवैध मिट्टी खदान में भरे पानी मे डूबने से 11 साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गई थी, जिसपर ग्रामीणों ने प्रशासन को अवैध खुदाई करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. इस कार्रवाई को उसी घटना से जोड़ कर भी देखा जा रहा है.