ETV Bharat / state

बिलासपुर के 7 रसूखदार जुआरी ग्वालानी फार्म हाउस में जुआ खेलते गिरफ्तार, 4 लाख नकदी-कार भी बरामद

पीपरतराई स्थित ग्वालानी फार्म हाउस में जुआ खेलते पुलिस ने बिलासपुर के 7 रसूखदार जुआरियों को गिरफ्तार किया है.

7 high-profile gamblers of Bilaspur arrested while gambling at Gwalani Farm House
बिलासपुर के 7 रसूखदार जुआरी ग्वालानी फार्म हाउस में जुआ खेलते गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 30, 2021, 6:13 PM IST

बिलासपुर : शहर के 7 रसूखदार जुआरियों को पुलिस ने पीपरतराई स्थित ग्वालानी फार्म हाउस में जुआ खेलते गिरफ्तार किया है. ये सातों जुआरी शहर के नामचीन हैं. जिसके घर ये जुआ खेल रहे थे, वह राजनीति और समाज में बड़ी पकड़ रखता है. इस कारण पुलिस को कार्रवाई के पहले एसपी की परमिशन लेनी पड़ी और तब जाकर जुआरियों पर कार्रवाई की जा सकी.

हाथ डालने में हिचकिचा रही थी पुलिस

बिलासपुर शहर में लंबे समय से जुआ खेलने और खिलाने का काम किया जा रहा है. इससे पहले पुलिस ने छोटे-छोटे जुआ अड्डे पर कार्रवाई की है, सोमवार को पुलिस को जानकारी मिली कि कोटा थाना स्थित पिपरताराई के ग्वालानी फार्म हाउस में जुआ खेल जा रहा है. जिस जगह जुआ खेल जा रहा था, वह बहुत ही रसूखदार का ठिकाना है. इस कारण पुलिस उसपर जल्दी हाथ डालने में हिचकिचा रही थी. मामले की सूचना एसपी दीपक झा को दी गई और एसपी के निर्देश पर कोटा और सिविल लाइन पुलिस की टीम ने वहां दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने मौके से 7 जुआरियों को नकदी 4,12,700 रुपये, ताश की गड्डी, एक इनोवा कार और चार एंड्रॉयड मोबाइल समेत गिरफ्तार कर लिया.

जुआरियों में ये हैं शामिल

जुआरियों में रमेश कुमार अग्रवाल पिता गोपाल अग्रवाल (65 साल) निवासी अग्रसेन चौक थाना सिविल लाइन, मनोरंजन कुमार प्रसाद पिता देवकी प्रसाद (51 साल) निवासी तोरवा, जसपाल मूलचंदानी पिता हेमंत दास (56 साल) निवासी हेमूनगर तोरवा, संजय अग्रवाल पिता मोहन लाल (50 साल) निवासी इमलीपारा थाना सिविल लाइन, श्रवण अग्रवाल पिता कृष्ण कुमार (48 साल) निवासी व्यापार बिहार थाना तारबाहर, रामचंद कुकरेजा पिता धानूमल (66 साल) निवासी विद्यानगर थाना तारबाहर, सत्तबी कलानिया पिता बासुभाई कलानिया (56 साल) निवासी पीपरतराई अग्रवाल फार्म हाउस कोटा में गिरफ्तार किये गए.

बिलासपुर : शहर के 7 रसूखदार जुआरियों को पुलिस ने पीपरतराई स्थित ग्वालानी फार्म हाउस में जुआ खेलते गिरफ्तार किया है. ये सातों जुआरी शहर के नामचीन हैं. जिसके घर ये जुआ खेल रहे थे, वह राजनीति और समाज में बड़ी पकड़ रखता है. इस कारण पुलिस को कार्रवाई के पहले एसपी की परमिशन लेनी पड़ी और तब जाकर जुआरियों पर कार्रवाई की जा सकी.

हाथ डालने में हिचकिचा रही थी पुलिस

बिलासपुर शहर में लंबे समय से जुआ खेलने और खिलाने का काम किया जा रहा है. इससे पहले पुलिस ने छोटे-छोटे जुआ अड्डे पर कार्रवाई की है, सोमवार को पुलिस को जानकारी मिली कि कोटा थाना स्थित पिपरताराई के ग्वालानी फार्म हाउस में जुआ खेल जा रहा है. जिस जगह जुआ खेल जा रहा था, वह बहुत ही रसूखदार का ठिकाना है. इस कारण पुलिस उसपर जल्दी हाथ डालने में हिचकिचा रही थी. मामले की सूचना एसपी दीपक झा को दी गई और एसपी के निर्देश पर कोटा और सिविल लाइन पुलिस की टीम ने वहां दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने मौके से 7 जुआरियों को नकदी 4,12,700 रुपये, ताश की गड्डी, एक इनोवा कार और चार एंड्रॉयड मोबाइल समेत गिरफ्तार कर लिया.

जुआरियों में ये हैं शामिल

जुआरियों में रमेश कुमार अग्रवाल पिता गोपाल अग्रवाल (65 साल) निवासी अग्रसेन चौक थाना सिविल लाइन, मनोरंजन कुमार प्रसाद पिता देवकी प्रसाद (51 साल) निवासी तोरवा, जसपाल मूलचंदानी पिता हेमंत दास (56 साल) निवासी हेमूनगर तोरवा, संजय अग्रवाल पिता मोहन लाल (50 साल) निवासी इमलीपारा थाना सिविल लाइन, श्रवण अग्रवाल पिता कृष्ण कुमार (48 साल) निवासी व्यापार बिहार थाना तारबाहर, रामचंद कुकरेजा पिता धानूमल (66 साल) निवासी विद्यानगर थाना तारबाहर, सत्तबी कलानिया पिता बासुभाई कलानिया (56 साल) निवासी पीपरतराई अग्रवाल फार्म हाउस कोटा में गिरफ्तार किये गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.